सांचोर.देवासी समाज छात्रावास सांचौर में देवासी समाज द्वारा गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति के संयोजक स्वर्गीय किरोड़ी सिंह बैंसला की जयंती मनाकर उनको श्रद्धासुमन अर्पित किए। अध्यक्ष अमराराम देवासी ने बताया कि स्वर्गीय किरोडीसिंह बैंसला के लम्बे संघर्ष व उनके आंदोलनों के फलस्वरूप विशेष पिछड़े वर्ग के लोगों को सरकारी नौकरियों में ज्यादा अवसर उपलब्ध हुए। समाज को विकास की ओर ले जाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। स्व किरोडीसिंह बैंसला साहब की अमर रहे उद्घोष के साथ उनको याद किया गया। इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति सांचौर के अध्यक्ष अमराराम देवासी डबाल, पूर्व पार्षद लाखाराम, किशनलाल भाड़का, सांवलाराम पलादर, भीखाराम अचलपुर, सुरेश गोलासन, पारस बडसम, हमीराराम कारोला, मासिंगाराम वकील, मेवाराम केसुरी, दिनेश जानवी, कृष्ण सिवाड़ा, सोनाराम सांचौर, गोविंद जाखल, गंगाराम आमली, भेराराम मेडा, अर्जुन पार्षद समेत कई लोग उपस्थित रहे।
पुखराज बिश्नोई
पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.
Related Articles
गांव में बनी हवाई पट्टी पर राफेल व सुखोई विमानो को उतरते देख पायलट बनने का देखा सपना, अब बने सांचौर जिले के पहले पायलट
2 days ago
अवैध डोडा पोस्त से भरी इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त, तस्कर दूसरी गाड़ी में डोडा भरकर भागे, पुलिस जुटी तस्करों कि तलाश में
3 days ago
खबर पर प्रतिक्रिया दें
Check Also
Close