Patwari on strike for various demands during Girdawari
सांचोर.गिरदावरी नहीं होने पर फसल कटाई प्रयोग न होने की स्थिति में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कंपनी द्वारा भुगतान नहीं हो पायेगा। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर उपशाखा साँचोर के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा साँचोर के अध्यक्ष अशोक खीचड़ ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की लंबित माँग जिसमे पटवारियों को तकनीकी कार्य हेतु संशाधन उपलब्ध करवाना, विभागीय पदोन्नति समय पर करवाने, फसल खरीफ संवत 2081 ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज करने में आने वाली तकनीकी व भौतिक समस्या का समाधान करने सहित 7 मांगों को लेकर राजस्थान का प्रत्येक पटवारी मांग नही मानी जाने तक कार्य बहिष्कार करते हुए उपशाखा स्थल पर धरना प्रदर्शन व हड़ताल करेंगे।
उपशाखा साँचोर में धरना स्थल पर उपशाखा अध्यक्ष अशोक खीचड़, संजय कुमार, आम्बा राम, दिनेश कुमार, किशोर देवासी, हरीश जीनगर, भगवती व समेता विश्नोई सहित सभी पटवारी उपस्थित रहे।