जालौरभीनमालराजस्थानसांचौर

गिरदावरी के समय विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल पर

Patwari on strike for various demands during Girdawari

सांचोर.गिरदावरी नहीं होने पर फसल कटाई प्रयोग न होने की स्थिति में किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा का कंपनी द्वारा भुगतान नहीं हो पायेगा। राजस्थान पटवार संघ के आह्वान पर उपशाखा साँचोर के समस्त पटवारी अपनी मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं। राजस्थान पटवार संघ उपशाखा साँचोर के अध्यक्ष अशोक खीचड़ ने बताया कि राजस्थान पटवार संघ की लंबित माँग जिसमे पटवारियों को तकनीकी कार्य हेतु संशाधन उपलब्ध करवाना, विभागीय पदोन्नति समय पर करवाने, फसल खरीफ संवत 2081 ऑनलाइन गिरदावरी दर्ज करने में आने वाली तकनीकी व भौतिक समस्या का समाधान करने सहित 7 मांगों को लेकर राजस्थान का प्रत्येक पटवारी मांग नही मानी जाने तक कार्य बहिष्कार करते हुए उपशाखा स्थल पर धरना प्रदर्शन व हड़ताल करेंगे।

गिरदावरी के समय विभिन्न मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल पर

उपशाखा साँचोर में धरना स्थल पर उपशाखा अध्यक्ष अशोक खीचड़, संजय कुमार, आम्बा राम, दिनेश कुमार, किशोर देवासी, हरीश जीनगर, भगवती व समेता विश्नोई सहित सभी पटवारी उपस्थित रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!