पुलिस थाना सांचोर के द्वारा नकली नोट एवं अवैध हथियार के सम्बन्ध में बड़ी कार्यवाही, आरोपी के कब्जे से 1 लाख 33 हजार 500 रूपये के जाली नोट (नकली भारतीय मुद्रा) बरामद, दो देशी पिस्टल एवं एक धारदार छुरा व एक तलवार बरामद, एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार, आरोपी के द्वारा प्रयुक्त एक वाहन जब्त ।
Jalore news: जालौर के जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद्र यादव के निर्देशन में सांचोर पुलिस के द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी हुकमाराम ने बताया कि आरोपी के कब्जे से 1 लाख 33 हजार 500 रुपये के जाली नोट बरामद किए गए हैं। साथ ही दो देशी पिस्टल, एक धारदार छुरा व एक तलवार को भी बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी कृपालसिंह राजपूत निवासी डभाल को गिरफ्तार करते हुए एक वाहन को भी जब्त किया गया है। आरोपी से जब्त किए गए नकली नोट व पिस्टल को लेकर पुलिस के द्वारा गहनता से पूछताछ की जा रही हैं।

सांचोर पुलिस को सूचना मिली कि कृपालसिंह पुत्र मगसिंह जाति राजपूत निवासी डबाल व उसके अन्य साथियों ने एक शोर्ट बॉडी की जीप लेकर रिडमलसिंह पुत्र रतनसिंह जाति भोमिया राजपूत निवासी डबाल के घर पर हमला कर दिया है एवं उनके पास हथियार है। जिसके बाद में पुलिस तुरन्त ही मौके पर पहुंची। तथा त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी कृपालसिंह को दस्तयाब किया गया। आरोपी कृपालसिंह के कब्जे में स्थित एक शोर्ट बॉडी की जीप तथा उसकी तलाशी ली गई तो जीप के अन्दर सीट पर रखी हुई दो देशी पिस्टल जिनमें खाली मैग्जीन लगी हुई थी, उक्त दोनों देशी पिस्टल एवं एक धारदार छुरा तथा एक नंगी तलवार को बरामद किया गया। आरोपी के कब्जे में उसकी पेन्ट की जेब में 500-500 रूपये के नकली नोट होना पाया गया।