•कब्जा करने की नीयत से गरीबों के आशियाने पर चल रहे पीला पंजा, जिम्मेदार मौन
•कालबेलिया नाथ समुदाय के डेरो को उजाड़ रहे गांव के प्रभावशाली लोग
✍️नरपत सिंह राजपूत
सांचौर.जिले के बागोड़ा उपखंड क्षेत्र के कुड़ाध्वेचा गांव में घुमंतु अर्धघुमंतु कालबेलिया नाथ जाति के लोगों के आशियाने पर गांव के प्रभावशाली लोगों के द्वारा बुलडोजर चलाने का मामला सामने आया है।

एक तरफ सरकार इन घुमंतु अर्धघुमंतू जाति समुदाय को निशुल्क पट्टा वितरित कर स्थाई कर रही है तो वही दूसरी तरफ इनके आशियाने उजाडे जा रहे हैं। इन जाति समुदाय के लोग कुड़ाध्वेचा गांव के बाहर पिछले 15-20 सालों से सरकारी जमीन पर अस्थाई डेरे बना कर रह रहे हैं। भजनलाल सरकार ने इन जाति समुदाय को निःशुल्क पट्टा वितरित किए जाने के आदेश दिए हैं, लेकिन पट्टा मिलने से पहले ही इन गरीब परिवारों के आशियाने उजाडे जा रहे हैं।

सरकार या प्रशासन की ओर से नहीं मिला कोई नोटिस
इन लोगो को सरकार की ओर से किसी तरह का कोई नोटिस या आदेश नही दिया गया है। इस संबंध में सरपंच को पूछने पर उन्होंने भी कहा की मुझे इस बारे में जानकारी नहीं है। शंकरनाथ ने ज्ञापन में बताया की हम पिछले 15 – 20 सालो से कुड़ाध्वेचा गांव में रह रहे है। बुधवार सुबह गांव के कुछ लोग जेसीबी मशीन लेकर आए और हमारे डेरे यानी रहवासी घर को उजाड़ने लगे, हमने उक्त लोगो से बहुत मिन्नते की। लेकिन वे नही माने और हमारे आशियाने उजाड़ते रहे।

जिसके बाद में सूचना पर मौके पर पहुँची बागोड़ा पुलिस ने ग्रामीणों से बात की। जिस पर जेसीबी लेकर पहुंचे लोगों का कहना था कि यह जमीन सरकारी भूमि है, इन लोगो ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसलिए हम हटा रहे हैं, हालांकि सरकार की ओर से इन लोगो के किसी तरह का नोटिस या आदेश नही दिया है, फिर भी कब्जा हटाने की कार्रवाई जारी है।
