Sanchore News: ऑपरेशन भौकाल के तहत जिला स्पेशल टीम बाड़मेर व धोरीमन्ना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सांचौर में बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकांड में वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। सांचौर कस्बे में अगस्त 2023 में लक्ष्मण देवासी की हत्या हुई थी। जिसके बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था। जो अब पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं।

5 किलोमीटर तक पीछा कर आरोपी को किया गिरफ्तार : जिला पुलिस अधीक्षक नरेन्द्रसिंह मीना IPS ने जानकारी देते हुए बताया कि सुमेरसिंह नि.पु. प्रभारी डीएसटी बाड़मेर मय पुलिस थाना धोरीमन्ना के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए अगस्त 2023 को कस्बा सांचौर मे हुए बहुचर्चित लक्ष्मण देवासी हत्याकाण्ड प्रकरण मे षड़यंत्रकारी शामिल वांछित आरोपी भजनलाल पुत्र भागीरथराम जाति विश्नोई निवासी अरणियाली पुलिस थाना धोरीमन्ना सरहद चैनपुरा, धोरीमन्ना मे होने की सूचना पर टीमो द्वारा दबिश देकर 5 किलोमीटर पैदल पीछा कर दस्तयाब करने मे सफलता हासिल की गई है। मुलजिम दस्तयाबी की सूचना पुलिस थाना सांचौर को दी जाकर अग्रीम कार्यवाही हेतु सांचौर पुलिस टीम को सुपूर्द किया गया है।
