जालौरजैसलमेरजोधपुरबाड़मेरभीनमालराजस्थानसांचौरसिरोही

सेवा पखवाड़ा पर भाजयुमो ने 51 यूनिट किया रक्तदान, जिला अध्यक्ष सहित महिला भी बनी सहभागी

कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

सांचौर.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रारंभ हुए भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रव्यापी “सेवा पखवाड़ा” कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को सांचौर स्थित “बी लाल ब्लड बैंक” में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ शीला विश्नोई एवं जिला मिडिया संयोजक भावेश सोनी की उपस्थिति में आयोजित किया गया।

कार्यकर्ताओं, पदाधिकारीयों एवं जनप्रतिनिधियों ने उत्साह के साथ किया रक्तदान

रक्तदान शिविर की शुरुआत भारत माता की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन के साथ हुई।

रक्तदान शिविर में जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा सप्ताह के तहत अनेकों सेवा के कार्य किए जा रहे है जिसमे आज रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिले में चल रहे भाजपा सदस्यता अभियान में प्रत्येक बूथ पर 200 सदस्य बनाने का लक्ष्य कार्यकर्ताओं को दिया एवम सदस्यता अभियान के बारे में मंडल अध्यक्ष एवम कार्यकताओं से जानकारी ली।

Blood donation camp organized under BJP’s “Seva Pakhwada” program

जिलाध्यक्ष राव ने कहा की रक्तदान करने से किसी जरूरत मंद को समय पर रक्त उपलब्ध होने के कारण उसकी जान की रक्षा होती है उसके साथ ही रक्तदाता के शरीर को रक्तदान से स्वास्थ्य बहुत लाभ मिलता है हमे समय समय पर रक्तदान जैसी पुनीत कार्य में भागीदारी देनी चाहिए।

स्वैच्छिक रक्तदान करने के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष प्रमाण पत्र देते हुए

भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी भावेश सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से शुरू हुए सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न सेवा कार्य किये जा रहे हैं जो 2 अक्टूबर तक जारी रहेंगे, इसी कड़ी में आज बी लाल ब्लड बैंक सांचौर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 30 से अधिक पदाधिकारीयों और कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया।

कार्यक्रम में मौजूद भाजपा के नेता, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता

रक्तदान शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, प्रदेश चिकित्सा प्रकोष्ठ सहसंयोजक डॉ. शीला विश्नोई, जिला मिडिया प्रभारी भावेश सोनी, भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव बोरली, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष सायब खा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष महिपालसिंह अचलपुर, अमराराम देवासी मंडल अध्यक्ष चितलवाना, सांवलाराम माली, सत्यपुर मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष हंजारीमल सीलू, रामगोपाल बुढ़िया महामंत्री, गजेंद्रसिंह कारोला, मांगीलाल दर्जी, भवानी सिंह, नरसीराम सुथार, विक्रम ग्वारिया सोमदान चारण, दुर्गाराम बेनीवाल, गोविंद पुरोहित,भरत जीनगर, विष्णु जीनगर, राजेंद्र सिंह सुथाना, शांता देवासी, मोडाराम बुनकर, अमृत पुरोहित भड़वल, संजय पटेल, जाजुसन घेवरचंद सोनी, हुकमाराम प्रजापत, हनुमानराम सुथार मुली, मगनाराम, प्रवीण कुराड़ा, दशरथ वैष्णव, जयेश देवासी, सेंधाराम चौधरी, संजय भारद्वाज, सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!