•जिला मुख्यालय पर एडीएम पद खाली तो रानीवाड़ा में उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद रिक्त
•चितलवाना उपखण्ड के सभी पद ख़ाली उपखण्ड अधिकारी, विकास अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, महिला एवम् बाल विकास अधिकारी के पद रिक्त
सांचौर.चितलवाना उपखंड में वर्तमान समय में मुख्य अधिकारियों के पद रिक्त हैं। प्रशासनिक तौर पर नियुक्त तीनों बड़े अधिकारी एसडीएम, तहसीलदार और पंचायत समिति के विकास अधिकारी का तबादला कर दिया गया, लेकिन वापस किसी एक भी अधिकारी को नहीं लगाया गया। ऐसे में अब इस उपखंड मुख्यालय पर एक भी बड़ा अधिकारी नहीं है। जो ग्रामीणों के कार्य कर सके।
जानकारी के अनुसार जिले के चितलवाना में कुछ दिनों पूर्व आई तबादला सूची में एसडीएम हनुमानाराम का तबादला करके बागोड़ा लगा दिया गया था। लेकिन उनके स्थान पर किसी दूसरे को अभी तक नहीं लगाया गया है। वहीं उसके बाद हाल में सरकार द्वारा 341 तहसीलदार और नायब तहसीलदार की तबादला सूची जारी की गई हैं। इसमें चितलवाना तहसीलदार चमन लाल का तबादला जैसलमेर कर दिया गया है, जबकि तहसीलदार रहते हुए पंचायत समिति के विकास अधिकारी का कार्यभार भी इन्ही के पास था।
ऐसे में अब देखा जाए तो चितलवाना में प्रशासनिक अधिकारियों के तीनों महत्वपूर्ण पद रिक्त हो गए है। वहीं उसी के साथ ही महिला एवं बाल विकास अधिकारी का पद भी रिक्त चल रहा है। तो वहीं दूसरी ओर सांचोर जिला मुख्यालय की बात करें तो यहां भी एडीएम का पद रिक्त चल रहा है।
ग्रामीण क्षेत्र की विकास की धुरी पंचायत समिति में विकास अधिकारी का पद भी लंबे समय से खाली है। ऐसे में कार्य प्रभावित होता देख कर जिला कलेक्टर ने तहसीलदार चमन लाल को अतिरिक्त में चार्ज दे रखा था। अब चमन लाल का तबादला कर दिया गया। ऐसे में अब वापस से यह पद भी रिक्त हो गया है। जिसके बाद ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गए हैं।
सांचौर जिले के रानीवाड़ा में भी यही हाल है यहां पर उपखंड अधिकारी सहित तहसीलदार, नायब तहसीलदार के पद भी रिक्त हैं।
_____”सांचौर जिले के विभिन्न उपखंडों पर उपखंड अधिकारी सहित कहीं पद रिक्त चल रहे हैं। जिससे कई कार्य अटके हुए हैं। हमने वोट देकर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार बनाई, लेकिन अब हम ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।”
______पीड़ित ग्रामीण