तमिलनाडु से मारवाड़ बड़ा स्टील सौदा करवाने के लिए बुलाया मृतक आर्यपन को
मृतक के पास थे डेढ़ लाख रुपए कैश, प्राप्त करने के लिए की थी दांतीवास की गोचर में मारपीट
भीनमाल.भीनमाल थाना क्षेत्र में 9 साल पूर्व तमिलनाडु के स्टील व्यापारी की हत्या के मामले में 9 साल से फरार इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुख्य आरोपी जेल में काट रहा है सजा, 9 साल पहले हत्या की वारदात को दिया था अंजाम।
सांचौर जिले के करड़ा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है, पुलिस ने 9 साल पूर्व हुई हत्या की वारदात के मामले में 9 साल से पुलिस की गिरफ्त से दूर चल रहे फरार आरोपी पप्पूराम बिश्नोई को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि करड़ा पुलिस के द्वारा विशेष अभियान के तहत मुलजिम की गिरफतारी हेतु पुलिस थाना करड़ा की टीम द्वारा सतत निगरानी रख कर पुलिस थाना भीनमाल के प्रकरण में वाछित आरोपी पप्पुराम पुत्र लक्ष्मण राम जाति विश्नोई निवासी करड़ा पुलिस थाना करड़ा जिला सांचोर को दस्तयाब किया गया। जिसमें थानाधिकारी भीनमाल द्वारा अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
यह था मामला
पुलिस थाना भीनमाल को 01 जनवरी 2016 को सुचना मिली की दांतीवास गोचर भुमि में एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने व चिल्लाने की आवाज आ रही है। जिस पर लुणदान सउनि. मय जाब्ता मौके पर पहुँचे। जहाँ पर एक व्यक्ति घायल अवस्था में मिला जिसके शरीर में जगह-जगह चोटे लगी हुई थी। जिसको ईलाज हेतु भीनमाल अस्पताल में लेकर आये और ईलाज के दौरान मौत हो गई। मृत्यु हो जाने से अज्ञात मुलजिमान के विरुद्ध हत्या का प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान थानाधिकारी भीनमाल के द्वारा शुरू किया गया।
पुलिस थाना भीनमाल के द्वारा अनुसंधान से मृतक की शिनाख्ती आर्यपन पुत्र स्वामीनाथन उदयर निवासी थिरसनापुरम जिला पुडुकोटई तमिलनाडु के रूप में की गई तथा अनुसंधान से अभियुक्त मोडसिह उर्फ महेन्द्र सिह पुत्र खेत सिंह राव निवासी बिशनगढ़ जिला जालोर व पप्पु राम पुत्र लक्ष्मण राम जाति विश्नोई निवासी करड़ा को नामजद किये जाकर मुख्य अभियुक्त मोडसिह उर्फ महेन्द्र सिह पुत्र खेत सिह राव निवासी बिशनगढ़ जिला जालोर को गिरफतार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। पप्पु राम जो घटना से ही फरार चल रहा था।
घटना का कारण
मृतक आर्यपन जो तमिलनाडु में स्टील का बड़ा व्यापारी होने से मुलजिमानो ने योजनाबंद तरिके से मारवाड में अच्छा स्टील दिलवाने के लिये बुला कर लाये। तब मृतक आर्यपन के पास में डेढ लाख रूपये होने से उक्त रूपयों को प्राप्त करने के लालच मे आकर मारपीट कर हत्या करना पाया गया।