अपराधराजस्थानरानीवाड़ा

रानीवाड़ा पुलिस व DST टीम की संयुक्त कार्रवाई, लाखों रुपए कि अफीम के साथ आरोपी गिरफ्तार

बरामद किया गया अफीम का दूध की मार्केट वैल्यू करीब 2 लाख रुपए

पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में आए दिन अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाईया जारी

सांचौर जिले में पुलिस की ओर से अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकथाम के लिए पुलिस की ओर से तस्करों के विरुद्ध कार्रवाईया जारी है। सांचौर जिले के रानीवाड़ा पुलिस एवं जिला स्पेशल पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर एक रहवासी ढाणी पर दबिश दी गई, जिसमें घर की तलाशी के दौरान करीब 1 किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। बरामद किए गए अफीम के दूध की बाजार वैल्यू करीब 2 लाख रुपए है।

रानीवाड़ा थाना अधिकारी दीपसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में रानीवाड़ा पुलिस व जिला स्पेशल टीम की मुखबीर सूचना के आधार पर रानीवाड़ा खुर्द स्थित साकलाराम पुत्र धुखाजी पुरोहित के घर दबिश दी गई। जिसमें घर की तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान घर के पास बने पथरो के ओरडे रखी हुई तिजोरी के ऊपर डिब्बे से 1.139 किलोग्राम अफीम का दूध बरामद हुआ, जिस पर पुलिस टीम ने अफीम दूध को बरामद कर आरोपी साकलाराम पुत्र धुखाजी पुरोहित निवासी रानीवाड़ा खुर्द को गिरफ्तार किया गया।

मुखबिर की सूचना थी कि घर में और भी अवैध मादक पदार्थ हो सकता है जिस पर आरोपी के घर की संघनता से तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान उसके पहनने के कमीज की जैब में एक पर्ची मिली जिस पर बरामद हुए अफीम के दूध की खरीद-फरोक्त को लेकर जानकारी थी, आरोपी से  पूछताछ की गई तो बताया कि सुरेश कुमार जाट उर्फ सुरेशचंद पुत्र बालुराम निवासी सावलपुरा धुलखेडा पुलिस थाना रेलमगरा राजसंमद के कहे अनुसार नीरू गुर्जर ने मुझे अफीम का दूध देने के लिए 6-7 दिन पहले रानीवाडा खुर्द आया था जिस से मेने यह अफीम का दूध लिया था जिस से में अफीम का दूध आगे छुटकर में अफीम के बंधाणियो को बैचान करता हु।

पुलिस ने आरोप ए के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की फिलहाल पुलिस की आरोपी से अवैध मादक पदार्थ अफीम दूध की खरीद एवं फरोख्त के संबंध में पूछताछ एवं अनुसंधान जारी।

____”मुखबिर की सूचना पर एक रहवासी ढाणी से करीब 1 किलो 100 ग्राम अफीम का दूध जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, आरोपी से खरीद फरोख्त को लेकर पूछताछ पुलिस अनुसंधान जारी है।”

______दीपसिंह भाटी थानाधिकारी रानीवाड़ा

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!