Blogजोधपुरभीनमालराजस्थानसांचौरहादसा

काल बनकर आए ट्रक ने भाई-बहिन सहित 4 लोगों की ले ली जान, सड़क से दूर उछलकर दूर गिरी महिलाएं

मृतक एंबुलेंस चालक सुनील बिश्नोई हमेशा गरीबों के लिए निशुल्क एवं निस्वार्थ भाव से देता था सेवा, कई बार अपनी जेब से इलाज के लिए भी देता था घायलों को रुपए

दुखद समाचार के बाद गांव व समाज में छाया मातम

सांचौर.बीमार बेटे को गुजरात से इलाज के लिए ले जा रहे थे जोधपुर एम्स हॉस्पिटल, जोधपुर से 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, पहले एंबुलेंस मवेशी से टकराई दूसरी में घायलों को शिफ्ट करते समय डंपर ने मारी टक्कर, भाई बहन समेत 4 की हुई मौत।

देर रात हुई दुर्घटना में घटनास्थल पर एम्बुलेंस

जालौर निवासी एक परिवार के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। दरअसल पाली शहर से 12 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर गजानगढ़ टोल से 500 मीटर की दूरी पर बुधवार को जालौर का एक परिवार बीमार बेटे को गुजरात से एंबुलेंस में जोधपुर एम्स ले जा रहे थे। इस दौरान रात करीब 2:30 बजे भीषण सड़क हादसे में एक वृद्ध और उसकी दो बहनों के साथ एंबुलेंस चालक की मौत हो गई।

हादसे में इन चारों की हुई मौत

इसमें पहले एंबुलेंस मवेशी से टकराई लेकिन इसमें एंबुलेंस में सवार पांच लोगों चोटें लगी थी। लेकिन दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट करते समय डंपर ने टक्कर मार दी इसमें चार लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार हरीराम पुत्र छोगाराम बिश्नोई निवासी वाड़ाभाडवी अपने बीमार बेटे अशोक को इलाज के लिए पालनपुर ले गया। लेकिन वहां से अशोक को बेहतर इलाज के लिए एंबुलेंस में जोधपुर एम्स ले जा रहा था। हादसे में बाड़मेर जिले के गुडा मालानी निवासी मोहिनी देवी पत्नी जगराम बिश्नोई, बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी क्षेत्र के उंदरी निवासी फगली देवी पत्नी उदाराम बिश्नोई की मौत हो गई।

एंबुलेंस चालक सुनील बिश्नोई

जो मृतक हरिराम की बहन है। वहीं सांचौर के कुकावास गांव के एंबुलेंस चालक सुनील बिश्नोई की भी हादसे में मौत हो गई। यह सभी 5 लोग एंबुलेंस लेकर घटना वाली रात को पालनपुर से जोधपुर जा रहे थे। एंबुलेंस चालक सुनील ने जोधपुर से अपने परिचित नरेंद्र गहलोत को एंबुलेंस लेकर सामने बुलाया ताकि वह रास्ते से ही अपने गांव लौट सके। हादसे में अशोक व एंबुलेंस चालक नरेंद्र गहलोत का जोधपुर में उपचार चल रहा है।

जानकारी के अनुसार नेशनल हाईवे पर गाजनगढ़ टोल से 500 मीटर दूरी पर पालनपुर से जोधपुर जा रही एंबुलेंस मवेशियों से टकरा गई और दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गनीमत रही मवेशी से टकराने के बाद एंबुलेंस पलटी नहीं। ड्राइवर सुनील ने जोधपुर से दूसरी एंबुलेंस और नरेंद्र को मौके पर बुलाया। यह सभी लोग दूसरी एंबुलेंस में शिफ्ट हो गए थे तभी तेज गति से जा रहे डम्पर ने एंबुलेंस को चपेट में ले लिया, टक्कर इतनी भीषण थी कि चार लोगों की मौत हो गई।

राज्य मंत्री केके बिश्नोई ने भी जताया दुःख

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!