•बारिश शुरू होते ही टपकने लगती है पूरी छत बना रहता है भय
•अस्थाई महाविद्यालय भवन है जर्जर की हालात में कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
सांचोर। पूरे प्रदेश में इन दिनों तेज बारिश का दौर जारी है, जिस से कई जगह बाढ़ के हालात पैदा हो गए हैं। बात अगर सांचौर की करें तो जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालय में इन दिनों बारिश के कारण विद्यार्थियों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो चुकी हैं। विद्यार्थियों के बैठने के लिए बने कक्षा कक्षों में बारिश का पानी टपकने से पढ़ाई बाधित हो रही हैं। विद्यार्थियों ने बताया कि थोड़ी सी बारिश होते ही छत टपकने लगती हैं, जिस से पढ़ाई अवरुद्ध तो होती हैं साथ भय बना रहता है कि कभी भी बड़ा हादसा ना हो जाए वहीं तेज बारिश के समय हालात और भी खराब हो जाते हैं, पूरे कमरें में पानी भर जाता है, जिसके कारण विद्यार्थी बैठ तक नहीं पाते हैं, वहीं दूसरी ओर जर्जर भवन के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। हालांकि फिलहाल राजकीय महाविद्यालय अस्थाई भवन में संचालित हो रहा है, नया भवन अभी निर्माणाधीन हैं, लेकिन प्रशासन इससे पहले किसी बड़े हादसे के इंतजार में नजर आ रहा है।

बारिश के दौरान कॉलेज में बैठने में भी बहुत ज्यादा परेशानी होती हैं, क्योंकि छत और अलमारी सभी जगहों से पानी कमरे के अंदर भर जाता है। ऐसे में हमारी किताबे ओर बैग्स भी भीग जाते हैं, साथ ही छत का पानी पंखे से होते हुए नीचे टपकता रहता है, ऐसे में करंट का भी खतरा बना हुआ है।
– बीए प्रथम वर्ष का छात्र