Accused arrested : सरवाना थाना क्षेत्र में हुए अपहरण के मामले में पुलिस ने महज 4 घंटे के भीतर ही त्वरित कार्यवाही करते हुए अपहृत व्यक्ति को गुजरात से अपहरणकर्ताओं के चंगुल से मुक्त करवा लिया। इसके बाद में 24 घंटे के भीतर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, साथ ही अपहरण में प्रयुक्त पिकअप ट्रोला को भी जब्त कर लिया गया।

महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देशानुसार जालोर जिले में अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवडदान रतनू एवं सहायक पुलिस अधीक्षक काम्बले शरण गोपीनाथ की निगरानी में सरवाना थाना अधिकारी सुरजभान सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।

पुलिस के अनुसार 7 फरवरी को सरवाना थाना में सूचना मिली कि गांव सरवाना से गेनाराम सुधार का अपहरण हो गया है। पुलिस टीम तुरंत कार्रवाई में जुट गई और विभिन्न स्थानों पर नाकाबंदी कर केवल 4 घंटे में गुजरात के रडका क्षेत्र से अपहृत को बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया।

गिरफ्तारी और वाहन बरामदगी : पुलिस ने घटना के 20 घंटे के भीतर ही दो नामजद आरोपी मोहनभाई पुत्र करसनभाई निवासी रडका, गुजरात और दशरथ पुत्र वगताराम निवासी सावलासी, थाना बाखासर को गिरफ्तार किया। साथ ही, अपहरण में प्रयुक्त पिकअप ट्रोला (RJ46GA1469) को भी बरामद कर लिया गया।

यह था मामला : प्रार्थी सुरेश कुमार ने रिपोर्ट में बताया कि 7 फरवरी को दोपहर करीब 1:30 से 2:00 बजे के बीच गेनाराम सुधार जब अपनी कार से सामान लेने जा रहे थे, तब पिकअप ट्रोला में सवार मोहनभाई, विक्रमभाई और दो अन्य लोगोंने उनका रास्ता रोककर जबरन गाड़ी में डाल लिया और अपहरण कर ले गए। अपहरण की वजह पूर्व में हुए पारिवारिक विवाद को बताया गया है, जहां प्रार्थी के भाई ने आरोपियों के परिवार की एक लड़की से शादी कर ली थी, जिससे वे नाराज थे। जिसके बाद में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर की। वहीं अब अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।