Sanchore Police: ऑपरेशन भौकाल के तहत सांचौर पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 100 कार्टन जब्त किए हैं। साथ ही, शराब परिवहन में प्रयुक्त एक पिकअप ट्रोला और एस्कॉर्ट कर रही स्विफ्ट कार भी जब्त की गई है।

अभियान और कार्रवाई का विवरण : महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज विकास कुमार के निर्देशानुसार जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ, शराब, वांछित अपराधियों और मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत जालोर पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सांचौर आवडदान रतनू और सहायक पुलिस अधीक्षक कार्बले शरण गोपीनाथ की निगरानी में सांचौर थाना अधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

मुखबिरी की सूचना से मिली मदद: पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर लाछड़ी रानीवाड़ा रोड स्थित भारतमाला पुलिया के पास नाकाबंदी की। इस दौरान एक पिकअप ट्रोला (RJ46GA3436) को रोका गया, जिसकी तलाशी लेने पर उसमें पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब के 100 कार्टन बरामद हुए। इनमें रॉयल स्टैग 30 कार्टन, मैकडॉवेल्स 30 कार्टन, ऑल सीजन्स 20 कार्टन और रॉयल चैलेंज 20 कार्टन शामिल हैं।

गिरफ्तारी और वाहन जब्ती : पुलिस ने मौके से अभियुक्त अरविंद कुमार (22), निवासी गुंदाउ, थाना करड़ा, जिला जालोर को गिरफ्तार किया। साथ ही, पिकअप ट्रोला को एस्कॉर्ट कर रही एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार (PB27K3529) को भी जब्त कर लिया गया।

आगे की जांच जारी : इस मामले में प्रकरण दर्ज कर राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि अवैध शराब की खरीद-फरोख्त से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके।