Crime News : जालौर जिले की भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब 20 लाख रुपये मूल्य की 246 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की और एक आरोपी को गिरफ्तार किया। तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त की गई, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत भीनमाल थानाधिकारी रामेश्वर भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गश्त के दौरान सरहद दांतिवास में नोहरा-दांतिवास ग्रेवल सड़क पर एक संदिग्ध ट्रक की तलाश शुरू की। मौके पर ओरण में खुले में शराब के कार्टून रखे मिले, साथ ही पास में सूखी घास के बंडल पड़े थे।

इसी दौरान एक स्विफ्ट कार मौके से रवाना होने लगी, जिसे पुलिस ने पीछा कर रोका और चालक श्याम सुंदर बिश्नोई निवासी पुनासा को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने बताया कि शराब लुधियाना, पंजाब से ट्रक में लाई गई थी, जिसे नाकाबंदी से बचाने के लिए ट्रक चालक जयराम बाबल और रघुनाथ बगड़वा ने सरहद दांतिवास में उतारा था।

पुलिस ने 246 कार्टून अवैध अंग्रेजी शराब जब्त कर आरोपी श्याम सुंदर बिश्नोई को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार भी जब्त कर ली। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर अन्य फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पंजाब निर्मित निम्न शराब बरामद कर जब्त की गई :
1__ROYAL CHALLENGE FINE RESERV WHISKY के 159 कार्टून में 12-12 बोतले।
2___ROYAL STAGE MARK PURITY के 30 कार्टून में 12-12 बोतले
3___MC DOWELLS NO-1 DELUX WHISKY ORIGINAL के 03 कार्टून में 12-12 बोतले
4__MC DOWELLS NO-1 ORIGINAL BLENDED WHISKY के 34 कार्टून में 48-48 पव्वे
5___ROYAL STAG के 20 कार्टून में में 48-48 पव्वे जब्त किए गए।