Sanchore News : जालोर जिले के सांचौर में मंगलवार रात एक विवादित घटना घटी, जब शादी की रस्मों के दौरान दबंगों ने दूल्हे की घोड़ी छीन ली। हरियाली गांव के सुरेश कुमार के घर में शादी का कार्यक्रम था, जिसमें उनकी बेटी पूजा की शादी बालोतरा निवासी सुनील के साथ तय थी। शादी के दिन, दूल्हे को परंपरा के अनुसार तोरण तक घोड़ी पर जाना था, लेकिन परिवार को पहले ही कुछ दबंग युवकों ने धमकी दी थी। इसके चलते परिवार ने जल्दबाजी में घोड़ी पर केवल 50 फीट तक जाकर रस्म पूरी की।

रात साढ़े 11 बजे, चार युवक अचानक पहुंचे और परिवार से गाली-गलौच करते हुए घोड़ी छीनकर भाग गए। इस पर पीड़ित परिवार ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और सांचौर तथा झाब थाने की टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू की। इसके बाद एडीएम दौलतराम, एसपी ज्ञानचंद यादव, डीएसपी कांबले शरण गोपीनाथ और एसडीएम प्रमोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने आरोपियों से घोड़ी वापस करवाई और दूल्हे को फिर से घोड़ी पर बिठाकर शादी की रस्में पूरी करवाईं।

पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शादी की सभी रस्में संपन्न हुई।
