झाब में रात के सन्नाटे में चोरों ने मचाया तांडव, तोड़ी खिड़की-अलमारी, लाखों के जेवर और लाखों की नकदी ले उड़े चोर, पुलिस के हाथ अभी भी खाली
झाब (चितलवाना) क्षेत्र के गांव झाब में बीती रात एक मकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार झाब निवासी महेन्द्रसिंह पुत्र अर्जुनसिंह के मकान में बीती रात लगभग 12 से 2 बजे के बीच अज्ञात चोर खिड़की तोड़कर घर में घुसे और लाखों रुपए के जेवरात व नकदी चुरा ले गए।

महेंद्र सिंह ने बताया कि घटना के वक्त उनके माता-पिता घर के आगे वाले कमरे में सो रहे थे। चोरों ने उनके और उनके भाई के मकान के बीच स्थित गली की खिड़की को तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद अंदर कमरे का ताला तोड़कर अलमारी से सोने-चांदी के गहने और नकदी निकाल ली गई। चोर दो लोहे के बक्सों को भी बाहर निकाल कर उसमें रखा सामान बिखेर गए।

घटना के दौरान भाई की पत्नी को कुछ आवाजें सुनाई दीं। उसने खिड़की से बाहर झांक कर देखा तो 3 से 4 लोग भागते नजर आए। महिला के शोर मचाने पर चोर अंधेरे का फायदा उठाकर मकान के पीछे की गली से फरार हो गए।

महेंद्र सिंह ने बताया कि चोरी गए सामान में सोने की आड़ (18 तोला), पांव व हाथ के कड़े, चेन, अंगूठियां, चांदी की डली व सिक्के (1 किलो), सोने की चूड़ियां और ₹3.20 लाख नकद शामिल हैं। नकदी में अधिकतर नोट ₹500 के थे, जबकि ₹38 हजार की राशि ₹100 व ₹200 के नोटों में थी।

थानाधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर बीएनएस की धारा 331(4), 305(ए) के तहत मामला दर्ज कर सीसीटीएनएस पर अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। एफआईआर की प्रति प्रार्थी को निःशुल्क प्रदान की गई है एवं मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही आरोपियों की धरपकड़ की जाएगी।