Sanchore News: सांचौर क्षेत्र के परावा गांव निवासी नीट स्टूडेंट जोधपुर के रातानाडा इलाके में स्थित एक गर्ल्स हॉस्टल में रहकर मेडिकल प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही 26 वर्षीय छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। प्रारंभिक तौर पर इसे आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन परिवार ने हॉस्टल संचालक पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने हॉस्टल संचालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

मृतका संगीता विश्नोई जोधपुर के गहलोत गर्ल्स पीजी हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी कर रही थी। 30 मार्च को उसके पिता भगुभाई विश्नोई को हॉस्टल मालिक तुषार गहलोत का फोन आया कि उनकी बेटी ने कमरे में फांसी लगा ली है। जब परिवार मौके पर पहुंचा तो पाया कि तुषार गहलोत ने बिना किसी को बताए शव को फंदे से नीचे उतार दिया और उसे टैक्सी में डालकर पहले गोयल अस्पताल और फिर महात्मा गांधी अस्पताल ले गया।

परिवार का कहना है कि हॉस्टल संचालक ने पुलिस को तत्काल सूचना नहीं दी और न ही आस-पड़ोस के लोगों को बुलाया। मृतका के शरीर पर चोटों के निशान पाए गए, जिससे परिजनों को संदेह हुआ कि उसे पहले पीटा गया और फिर गला घोंटकर मारा गया। पिता भगुभाई ने आरोप लगाया कि तुषार गहलोत ने सबूतों को मिटाने के लिए आत्महत्या का नाटक रचा।

शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और हॉस्टल में लगे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल डेटा और अन्य सबूतों की जांच की जा रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।
