दूध के डिब्बों में छिपा रखी थी अफीम, सांचौर पुलिस ने पकड़ा तस्कर”
Ndps Act. जालोर जिले के सांचौर पुलिस ने ऑपरेशन सपोलिया के तहत मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 2.285 किलो अवैध अफीम बरामद किया है। अफीम को एक पिकअप वाहन में दूध के डिब्बों के बीच छिपाकर तस्करी की जा रही थी।

थानाधिकारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 10 जुलाई की रात सुरेन्द्र सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कार्रवाई करते हुए आरोपी केसाराम पुत्र सोनाराम जाति देवासी निवासी कुड़ा के वाहन को एमवी एक्ट में जब्त किया था। जिसके बाद में आरोपी वहां से निकल गया था। आरोपी के वाहन RJ16GA2706 में अफीम का दूध छिपाया हुआ था।

पुलिस ने वाहन को लाछीवाड़ तिराहे के पास रुकवाया और एमवी एक्ट में जब्त कर लिया। इसके बाद में पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एमवी एक्ट में जप्त किए गए पिकअप ट्रोले के भीतर आरोपी केसाराम के द्वारा अफीम का दूध छुपा कर रखा गया है। इसके बाद में तलाशी ली गई तो 10 थैलियों में अफीम भरा हुआ पाया गया। जिसके बाद में 2.285 किलोग्राम अफीम बरामद हुई।

थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि ऑपरेशन सपोलिया के तहत मादक पदार्थों की तस्करी पर लगातार नजर रखी जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।

टीम में शामिल रहे: थानाधिकारी देवेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, कानि गोगाराम, जयंतिलाल, राजू सिंह, ओमकार सिंह, केलम, चालक रूपाराम सहित अन्य पुलिसकर्मी।