•अखिल भारतीय ऑजणा समाज युवा महासभा का राष्ट्रीय सेमिनार की आगाज
सांचौर.माउंट आबू स्थित डिवाइन विला में अखिल भारतीय ऑजणा समाज युवा महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में देश के विभिन्न राज्यों के युवाओं ने भाग लिया। इस सेमिनार में लेह लदाख में विश्व आँजणा खेल महाकुंभ 2025 व बिजनेस समिट का आयोजन करने, हॉस्पिटल निर्माण करने तथा समाज के विकास और युवाओं के सशक्तिकरण पर विस्तृत चर्चा हुई।

राष्ट्रीय अध्यक्ष सोहन लाल आँजणा ने कहा कि मानव सेवा के माध्यम से संगठन व समाज को प्रगतिमान बनाये रखना है। समाज के अंदर में नही हम की भावना के साथ कार्य करने की आवश्यकता है, जिसमे बिना भेदभाव के नेतृत्व की क्षमता को बढ़ावा देना होगा। उन्होंने आगे कहा कि आँजणा पटेल समाज का बोर्ड अथवा आयोग बनाने हेतु प्रयास करने, व समाज के सभी उप नाम से केंद्र में आरक्षण मिले इस हेतु आवश्यक कदम उठाने का आह्वान किया।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमेश एम पटेल ने 2025 में विश्व आँजणा महाकुंभ लेह लदाख का आयोजन जिसमे देश विदेश से करीबन 8 से 10 हजार खिलाड़ी भाग लेंगे एवं समाज के सभी संगठनों के साथ मिलकर आँजणा हॉस्पिटल का निर्माण करने का आह्वान किया। संगठन के वक्ताओं ने संगठन की प्रगति के लिए तहसील, जिला स्तर की कार्यकारिणी बनाने, वेबसाइट के माध्यम से विश्व के सभी युवाओं को जोड़ने का निर्णय लिया गया।

उन्होंने कहा कि नेगेटिव स्थितियों को सीढ़िया बनाकर हमे हमे अपनी शक्तियों को प्रदर्शित करना होगा, साथ ही समाज के चरित्र निर्माण को व्यवहार में बदलाव हो, तथा सभी युवाओ को मिलजुलकर कर समाजहित में काम करना चाहिए।
लिया गए मुख्य निर्णय
__विश्व आँजणा खेल महाकुंभ 2025: लेह लदाख में विश्व आँजणा खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। जिसमे देश विदेश के करीबन 10 हजार युवा खिलाड़ी इस महाकुंभ मे शिरकत करेंगे। जिसके साथ साथ मे बिजनेस समिट का भी आयोजन किया जाएगा जिसमे सभी अपने अनुभवों का आदान- प्रदान कर सकेंगे।
__हॉस्पिटल की स्थापना: समाज के सभी संगठनों के साथ मिलकर हॉस्पिटल खोलने का निर्णय लिया गया।
___जिला स्तरीय कमेटीयां: समाज के युवाओं को संगठित करने के लिए जिला स्तरीय कमेटीयां बनाने का निर्णय लिया गया।

राष्ट्रीय सेमिनार को इन्होंने भी किया सम्बोधित राष्ट्रीय महामंत्री सर भैराराम चौधरी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भीयाराम पटेल, संरक्षक सावलाराम पटेल, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष हितेश कुशकल, राष्ट्रीय सदस्य गोविंद भाई चौधरी, मध्यप्रदेश मनोहरसिंह आंजणा, अर्बुदा सेना के वरिष्ठ तरुण भाई चौधरी, युवा मोटिवेशन सागर भाई चौधरी, गगदाराम चौधरी, ललित चौधरी, आईदान राम पटेल, कर्णसिंह निंबाहेडा, हुक्मसिंह शाहपुरा, जगदीश भाई चौधरी, महादेव चौधरी, प्रकाश चौधरी, चेनाराम चौधरी, महेंद्र चौधरी सहित सभी युवाओ ने अपने अमूल्य सुझाव साझा किए।