– गुणवत्ता की खुली पोल, सड़कें टूटीं, पुलों में दरारें, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने उठाया सख्त कदम
Bharatmala Project : भारतमाला परियोजना के तहत जामनगर से अमृतसर के बीच बनाए जा रहे सांचौर-संथालपुर खंड में भारी निर्माण अनियमितताओं का खुलासा होने के बाद केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने घटिया निर्माण सामग्री के उपयोग पर मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को डिबार कर दिया है और एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर (पालनपुर) को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

पैकेज-4 बना सिरदर्द, 3.85 किमी में सड़कें धंसीं, पुलों में दरारें : भारतमाला के पैकेज-4 में सबसे अधिक गड़बड़ियां सामने आई हैं। कारोला सरहद से लेकर जीवा का गोलियां तक कई पुलों में गहरी दरारें पाई गईं, जबकि थराद सीमा क्षेत्र में कई जगह सड़कें धंस गईं। इस खंड का कार्य मेसर्स सीडीएस इंफ्रा प्रोजेक्ट्स को सौंपा गया था, जिसकी नियत तिथि 10 मार्च 2021 थी, लेकिन आज तक कार्य अधूरा है।

ठेकेदार पर 2.8 करोड़ जुर्माना, सुपरवाइजिंग एजेंसी भी बैन: घटिया निर्माण को लेकर सड़क परिवहन मंत्रालय ने ठेकेदार पर 2.8 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है। साथ ही उसे अपने खर्च पर मरम्मत के आदेश दिए गए हैं। निगरानी में अगले 10 दिनों में बिटुमिन सतह का पुनर्निर्माण किया जाएगा। वहीं, लापरवाही पर सुपरवाइजिंग एजेंसी एसए इंफ्रा को भी प्रतिबंधित किया गया है।

आईआईटी की 3 टीमें जांच में जुटीं : आईआईटी-बीएचयू, आईआईटी-दिल्ली और आईआईटी-गांधीनगर की स्वतंत्र तकनीकी टीमें अब इस पूरे मामले की वैज्ञानिक और तकनीकी जांच कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की जवाबदेही तय की जाएगी।



