एटीएस, एसओजी, नारकोटिक्स और दौसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में मिली बड़ी सफलता, मणिपुर से लाई गई थी खेप, कार के दरवाजों में छिपाई गई थी 10.696 किलो स्मैक
मेंहदीपुर बालाजी थाना क्षेत्र में सोमवार देर शाम एटीएस, एसओजी, नारकोटिक्स और दौसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक लग्जरी स्कॉर्पियो से 10 किलो 696 ग्राम स्मैक बरामद की गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने सांचौर (जालोर) के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 15 करोड़ रुपए आंकी गई है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मादक पदार्थ मणिपुर से लाया गया था और इसे मध्यप्रदेश पहुंचाया जाना था।

सांचौर जिले के पहले एसपी अब दौसा एसपी सागर राणा, जालौर जिले के एसपी रह चुके एवं वर्तमान में एसओजी एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में महवा डीएसपी मनोहर लाल मीणा और बालाजी थानाधिकारी गौरव प्रधान के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर नेशनल हाइवे 21 पर खेड़ा पहाड़पुर के पास बिना नंबर की नई स्कॉर्पियो-एन को रोका। तलाशी के दौरान वाहन के दरवाजों के भीतर प्लास्टिक पैकिंग में छिपाए गए 19 पैकेट मिले, जिनमें 10 किलो 696 ग्राम स्मैक थी।

पुलिस ने स्मैक और वाहन को जब्त कर दोनों आरोपियों प्रकाश कुमार पुत्र भैराराम बिश्नोई निवासी सारणों की ढाणी करावड़ी थाना झाब (जालोर) और प्रकाश कुमार पुत्र मोहनलाल बिश्नोई निवासी मोखातरा सेवाड़ा थाना करड़ा (जालोर) को गिरफ्तार किया।

थानाधिकारी गौरव प्रधान ने बताया कि यह कार्रवाई दौसा जिले की अब तक की सबसे बड़ी एनडीपीएस एक्ट के तहत हुई कार्रवाई मानी जा रही है। पूछताछ में प्रारंभिक रूप से सामने आया है कि तस्कर मादक पदार्थ की खेप को मणिपुर से लाकर मध्यप्रदेश होते हुए दूसरे राज्यों में सप्लाई करने वाले नेटवर्क से जुड़े हैं। एटीएस और एसओजी की टीमें अब दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर पूरे नेटवर्क की पहचान में जुटी हैं।

कार्रवाई में थानाधिकारी गौरव प्रधान, एसओजी जयपुर के दिनेश सिंह, एजीटीएफ के रामसिंह, हेड कांस्टेबल कृष्ण कुमार, धर्मेंद्र सिंह, ओमेंद्र, कपिल, रविंद्र, विनोद, विक्रम, अजीत, नरेश व चालक दिगंबर सहित 14 पुलिसकर्मी शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि पकड़ी गई यह खेप अंतरराष्ट्रीय स्तर के नेटवर्क से जुड़ी प्रतीत होती है, जिसकी जांच जारी है।


