सांचौर- जालोर । राजस्थान एटीएस व एएनटीएफ ने संयुक्त कार्रवाई में जिले के कुख्यात नशा सप्लायर सुरेश कुमार पुत्र मोहनलाल विश्नोई (उम्र 30 वर्ष), निवासी सेड़िया, थाना करड़ा, जालोर को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किए हैं। एटीएस महानिरीक्षक पुलिस विकास कुमार के अनुसार, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस दिनेश एम.एन. के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में आरोपी के कब्जे से 1 किलो 77 ग्राम एमडी व 763 ग्राम स्मैक बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत 2.5 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।

ऐशोआराम की ज़िंदगी के पीछे छिपा नशे का कारोबार
सुरेश कुमार 10वीं में फेल होने के बाद सूरत में एसी–फ्रिज रिपेयरिंग का काम करने लगा, लेकिन काम से मन न लगने पर अपने पिता के साथ हीरों की घिसाई करने लगा। महंगी लाइफ़स्टाइल का लालच उसे फिर गलत राह पर ले गया और वह अपने चाचा बुद्धाराम के संपर्क में आकर नशे के कारोबार में उतर गया।
धीरे-धीरे वह एमडी, हेरोइन और स्मैक की बड़ी मात्रा सप्लाई करने लगा और युवाओं का जीवन बर्बाद करने लगा। शुरुआत फुटकर सप्लाई से की और मांग बढ़ने पर करोड़ों की खैप एक साथ मंगाना शुरू कर दिया।
नाइजीरिया तक फैला इंटरनेशनल नेटवर्क
जांच में सामने आया कि स्थानीय मांग बढ़ने पर आरोपी नाइजीरियन सप्लायरों से भी एमडी, हेरोइन व स्मैक मंगवाता था और पैसों का लेन-देन हवाला के जरिए करता था। इतने सालों से नशे का धंधा करने के बावजूद कोई पुलिस रिकॉर्ड नहीं होने के कारण यह पुलिस की पकड़ से दूर रहा।
शातिर को ऐसे चढ़ाया हत्थे
सुरेश कुमार हीरों का धंधा छोड़ने के बाद अचानक ऐशोआराम भरी ज़िंदगी जीने लगा। यही बात उसके रिश्तेदार भाई को खटक गई। शक होने पर उसने आरोपी की गतिविधियों पर नजर रखी और बाद में मानवीय संवेदना के तहत एएनटीएफ को सूचना दे दी। सूचना मिलने पर ANTF टीमों ने आरोपी पर तकनीकी व मानवीय निगरानी बढ़ाई। जैसे ही आरोपी ने करोड़ों की खैप मंगाई, टीम ने धैर्य रखते हुए रंगे हाथ दबोच लिया।
कार्रवाई का परिणाम
- 1.77 किलोग्राम एमडी
- 763 ग्राम स्मैक
- कुल अंतराष्ट्रीय बाजार कीमत: 2.5 करोड़ रुपये से अधिक
- अंतरराष्ट्रीय सप्लाई लाइन का खुलासा


