सांचौर में पति ने पत्नी की हत्या कर खुद किया सुसाइड, कुछ दिन बाद परिवार में बजने वाली थी शहनाई, अब छाया मातम…
सांचौर/जालोर जिले के सांचौर उपखंड के कालूपुरा (पुर गांव) से गुरुवार शाम को एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई जिसने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया। यहां एक पति ने अपनी पत्नी की हथौड़े से पीट-पीटकर हत्या कर दी और फिर खुद टांके में कूदकर आत्महत्या कर ली।

घर की खुशियां मातम में बदली : जानकारी के अनुसार, मृतक वागाराम विश्नोई ने किसी बात को लेकर गुस्से में आकर अपनी पत्नी बाबू देवी पर हथोड़े से ताबड़तोड़ वार कर दिए। सिर और चेहरे पर लगातार वार किए जाने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
घर का आंगन खून से लथपथ हो गया और कुछ ही देर बाद वागाराम ने घर के बाहर बने पानी के टांके में कूदकर अपनी जान दे दी।

इसी घर में 20 दिन बाद शादी होने वाली थी। परिवार में शादी की तैयारियां जोरों पर थीं। लेकिन अचानक हुई इस घटना ने पूरे घर की खुशियों को मातम में बदल दिया।

घटना के समय घर पर नहीं थे अन्य सदस्य : घटना के वक्त परिवार के बाकी सदस्य घर से बाहर गए हुए थे। जब वे लौटे तो घर का भयावह दृश्य देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बाबू देवी खून से लथपथ हालत में पड़ी थी और पति वागाराम का शव पास के टांके में मिला।

पुलिस मौके पर पहुँची, शव मोर्चरी में रखवाए : सूचना मिलते ही एएसपी आवड़दान चारण, डीएसपी जयराम मुंडेल, थानाधिकारी देवेंद्र सिंह सांकड़ चौकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह राव जाब्ते सहित मौके पर पहुँचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सांचौर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया।

मानसिक रूप से अस्थिर था पति : ग्रामीणों के अनुसार, वागाराम का मानसिक संतुलन पिछले कुछ समय से ठीक नहीं था। बताया गया कि उसने कुछ दिन पहले भी आत्महत्या की कोशिश की थी, लेकिन उस समय उसे बचा लिया गया था। अब पुलिस पूरे मामले की गहन जांच में जुटी है कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसने एक परिवार को उजाड़ दिया।

परिवार पर टूटा दुःख का पहाड़ : गांव में इस दर्दनाक घटना के बाद माहौल गमगीन है। जहां घर में शादी की रौनक होनी थी, वहां अब सिर्फ सन्नाटा और आंसू हैं। यह घटना इस बात की याद दिलाती है कि मानसिक अस्थिरता और पारिवारिक तनाव किस तरह एक सुखी घर को भी पलभर में बर्बाद कर सकता है।

पुलिस अब जांच में जुटी हैं कि क्या कारण रहा होगा जो वागराम ने ऐसा कदम उठाया जो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार कर खुद सुसाइड कर लिया।


