जालौरराजस्थानविधालयशिक्षा जगतसांचौर

सांचौर जिले का एक ऐसा व्हाट्सअप ग्रुप, जो गरीब,असहाय,जरूरतमंदों की हर संभव मदद करने का प्रयास करता है

खेमाराम के परिवार की सहायता मे आगे आया एक बार फिर सत्यपुर क्लब

कई वर्षों से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है सत्यपुर क्लब

•खेमाराम के परिवार को 12 महीने का राशन एवं पति-पत्नी के इलाज की व्यवस्था, और तीनों बच्चों के कपड़े एजुकेशन की व्यवस्था क्लब के माध्यम से होगी

सांचौर.आजकल के लोग सोशल मीडिया की चकाचौंध में अपना मन बहलाने के लिए यूज करते है। चाहे इंस्टाग्राम पर रील की बात करें या फेसबुक या व्हाट्सएप की लेकिन सांचौर शहर में एक ऐसा व्हाट्सएप ग्रुप भी हैं जो पिछले लंबे समय से गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की जरूरत पूरा करता आया है। एक बार फिर सत्यपुर क्लब ने अपनी नैतिकता समझते हुए खेमाराम परिवार के लिए फरिश्ता बनकर मदद की।

सांचौर का एक ऐसा भी व्हाट्सएप ग्रुप जो जरूरतमंद की हर संभव मदद करता है

ग्रूप एडमिन बताते हैं कि सत्यपुर क्लब के व्हाट्सएप ग्रुप में एक सदस्य के द्वारा खेमाराम के परिवार की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया तो हम मिलकर आगे आए और क्लब के माध्यम से पीड़ित परिवार की मदद की। पीड़ित दोनों पति-पत्नी का इलाज एवं उनके खाने हेतु राशन सामग्री और उनके बच्चों के एजुकेशन के बारे में मदद की।

सत्यपुर क्लब व्हाट्सएप ग्रुप का लोगो

सत्यपुर क्लब के सदस्यों ने सांचौर के धाणता गाँव पहुँच कर पीड़ित परिवार की जानकारी प्राप्त कर गाँव के सरपंच की उपस्थिति में भौतिक सत्यापन किया गया। सत्यपुर क्लब भामाशाहों के माध्यम से खेमाराम के परिवार को 12 महीने का राशन सामग्री एवं दोनों पति-पत्नी के इलाज की व्यवस्था, और तीनों बच्चों के कपड़े एजुकेशन की व्यवस्था हेतु क्लब के माध्यम से करवाने की प्रक्रिया चालू की।

व्हाट्सएप ग्रुप “सत्यपुर क्लब” के एडमिन योगेश जोशी हर नेक कार्य में आगे रहते हैं

योगेश जोशी ने बताया की क्लब पिछले कई वर्षों से लगातार सामाजिक सरोकार के कार्य में सकारात्मक भूमिका निभा रहा है और जरूरतमंदों तक सुविधा पहुंच रहा है। क्लब के माध्यम से जिले में निशुल्क शव वाहिनी का संचालन भी किया जा रहा है और अनगिनत सामाजिक कार्यों में क्लब अपने भागीदारी निभाई है।

पीड़ित खेताराम की मदद करने पहुंचे सत्यपुर क्लब के सदस्य

क्लब के सचिव योगेश जोशी ने आगे बताया कि खेमाराम का परिवार काफी तकलीफों से जूझ रहा है और धानता गांव के लोगों ने एवं कई समाजसेवी लोगों ने हमें जानकारी दी हमने क्लब के भामाशाहों से निवेदन किया और भामाशाहों ने भरपूर सहयोग दिया है इसलिए इस परिवार की पूरी मदद की जाएगी। क्लब के सदस्य खेमाराम के गांव धानता पहुंचकर एक महीने की राशन सामग्री और बाकी चीजों को जल्द ही शुरुआत करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर समस्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश जी पुरोहित, सीए सोहनलाल जी खत्री, योगेश जोशी, अर्जुन पुरोहित, श्रवणदास वैष्णव, भोमाराम देवासी एवं अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!