Sanchore News: जालौर जिले के सांचौर में स्थित अमृता देवी शिक्षण संस्थान को मिला 51000 का सहयोग। शिक्षा के क्षेत्र में समाज के सहयोग की मिसाल पेश करते हुए श्रवण कुमार पुत्र भीखाराम सारण (बी ढाणी, सांचौर) ने अमृता देवी शिक्षण संस्थान को 51 हजार रुपये की राशि भेंट की। यह चेक पूर्व मंत्री सुखराम बिश्नोई को सौंपा गया। कार्यक्रम में निंबाराम सारण (बी ढाणी, सांचौर), भेराराम सारण (प्राध्यापक, सांचौर), बाबूलाल खीचड़ (एसएमएस हॉस्पिटल, सांचौर) सहित बी ढाणी के कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि समाज को विवाह और अन्य मांगलिक अवसरों पर भी शिक्षा संस्थानों को सहयोग करना चाहिए, ताकि क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बेहतर हो सके। संस्थान की ओर से दानदाता और उपस्थित लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। साथ ही समाज से आह्वान किया गया कि शिक्षा के इस पुण्य कार्य में अधिक से अधिक लोग सहभागी बनें।

दान देने की परंपरा : बी ढाणी क्षेत्र में सामाजिक आयोजनों में शिक्षा संस्थानों को दान देने की परंपरा रही है। अमृता देवी शिक्षण संस्थान पिछले कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान कर रहा है। समाज के कई लोग समय-समय पर संस्थान को आर्थिक सहयोग देते रहे हैं।

संस्थान का परिचय : अमृता देवी शिक्षण संस्थान की स्थापना शिक्षा के प्रसार और बालिकाओं के सशक्तिकरण के उद्देश्य से की गई थी।संस्थान में प्राथमिक से माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा दी जाती है।आधुनिक शिक्षा के साथ-साथ संस्कारयुक्त वातावरण पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। ग्रामीण अंचल के सैकड़ों छात्र-छात्राएं यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं।