Sanchore News महानिरीक्षक पुलिस विकासकुमार के निर्देशानुसार और रेंज जोधपुर में अवैध गतिविधियों, मादक पदार्थ तस्करी, शराब तस्करी, अवैध बजरी खनन माफिया और वांछित अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे भौकाल अभियान के तहत जालोर जिले में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए सख्त कार्रवाई की जा रही हैं।

इस अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आवड्दान रतनू के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा नियमित दबिश दी जा रही है। इस अभियान के तहत आज रविवार को थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई की गई।

आरोपी गणपतलाल पुलिस थाना करड़ा का टॉप-10 ईनामी अपराधी है, और अब पुलिस द्वारा उसकी गिरफ्तारी के बाद अनुसंधान जारी है। मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस ने सांकड चौकी क्षेत्र के सरनाउ से पुर जाने वाली सड़क पर बिना नंबर की मोटरसाईकिल पर सवार गणपतलाल पुत्र हमीराराम जाति विश्नोई, निवासी पुर को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 0.88 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद हुई। आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।