जालौरधार्मिकभक्ती, श्रध्दाराजस्थानसांचौरहिंदुत्ववादी

पैदल यात्रा में गूंजे बाबा के जयकारें, रामदेवजी के जन्मोत्सव पर भक्तिमय हुआ सांचौर का माहौल

सांचौर. में बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में दरबार चौक से माखुपुरा तक एक भव्य पैदल यात्रा का आयोजन किया गया। डीजे की धुन पर यह यात्रा दरबार चौक से शुरू हुई और प्रमुख मार्गों से होते हुए माखुपुरा पहुंची। यात्रा के दौरान बाबा रामदेव के लोक गीतों की धुन पर पूरा शहर भक्तिमय हो गया, और महिलाओं ने बाबा के जयकारे लगाते हुए यात्रा में भाग लिया।

बाबा रामदेव के जन्मोत्सव के उपलक्ष में जश्न

यात्रा में हाथों में ध्वज-पताका थामे युवाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया, जबकि महिलाएं भजनों पर नृत्य करते हुए चल रही थीं। पैदल यात्रा दरबार चौक से रवाना होकर मुख्य बाजार, सब्जी मंडी, विवेकानंद सर्किल, रानीवाड़ा रोड, चार रास्ता, नेशनल हाईवे 68 से होते हुए माखुपुरा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में पहुंची, जहां महाप्रसाद वितरित किया गया। यात्रा की समाप्ति पर मंदिर में पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया।

बाबा रामदेव की पैदल यात्रा में उमड़े भक्तगण

यात्रा के दौरान शहर में कई स्थानों पर श्रद्धालुओं का पुष्प वर्षा और गर्मजोशी से स्वागत किया गया। इस अवसर पर पंडित भागीरथ व्यास, पंडित पुरेंद्र व्यास, व्यापार महासंघ के अध्यक्ष हरीश पुरोहित, अमराराम माली, पुरुषोतम राजपुरोहित, सुखराम खोखर, भगवानाराम माली, प्रमोद सोनी, अमृत पटेल, जगदीश शारदा, शुभूसिंह राव, मितेश चौधरी, कान सिंह परावा, पारसमल पंचारिया, नरेंद्र चौधरी चौरा, अशोक भार्गव, श्रवणदास वैष्णव, नारायणसिंह राव, ओमप्रकाश माली, नरेश पुरोहित, भावेश सोनी सहित बड़ी संख्या में शहरवासी मौजूद थे।

बाबा की नेजा लेकर भगतगण बाबा के जयकारों के साथ चलते हुए पैदल यात्रा में

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!