Jalore News: आयुर्वेद मंत्री डॉ. प्रेम चन्द बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राज्य सरकार को प्रस्ताव प्राप्त होने पर जालौर के हरजी कस्बे में नवीन आयुर्वेदिक औषधालय खोलने के लिए परीक्षण कर, निर्धारित मापदण्डों की पूर्ति, बजट उपलब्धता एवं गुणवागुण के आधार पर विचार किया जाएगा।
विधायक श्री छगनसिंह राजपुरोहित के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में आयुर्वेद मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान बताया कि आयुर्वेद विभागान्तर्गत जिला जालौर में एक जिला चिकित्सालय, 3 ब्लॉक चिकित्सालय, 2 चिकित्सालय एवं 67 औषधालय संचालित हैं। उन्होंने इसका विधानसभावार संख्यात्मक विवरण सदन के पटल पर रखा है।
जालौर में नवीन आयुर्वेदिक औषधालय पर बजट की उपलब्धता व गुणावगुण के आधार पर होगा विचार-आयुर्वेद मंत्री

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.
Leave a Comment
Leave a Comment