जालौरदेशराजस्थानसांचौर

पथमेड़ा के भगवानाराम चौधरी बने कैडेट कैप्टन, भारतीय नौसेना दिवस पर मिली खास पहचान

सांचौर क्षेत्र सहित गांव व समाज में खुशी की लहर

सांचौर जिले के विश्व प्रसिद्ध पथमेड़ा गांव के रहने वाले भगवाना राम चौधरी को उनकी उत्कृष्ट उपलब्धियों के आधार पर कैडेट कैप्टन की रैंक प्रदान की गई। वर्तमान में वे 1 राज नेवल यूनिट एनसीसी उदयपुर के कैडेट हैं और एमएलएसयू यूनिवर्सिटी में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे हैं।

भगवाना राम ने एनसीसी नौसेना विंग में अब तक 12 राष्ट्रीय स्तर के कैंपों में भाग लिया है। इनमें नौ सैनिक कैंप, शिवाजी नेवल बेस, प्रयागराज से वाराणसी तक की नौका अभियान यात्रा, नागालैंड ट्रेकिंग कैंप और अन्य विशेष प्रशिक्षण शिविर शामिल हैं। अपने प्रदर्शन के दौरान उन्होंने 4 स्वर्ण पदक, 1 रजत पदक और 1 कांस्य पदक भी जीते हैं।

4 दिसंबर 2024 भारतीय नौसेना दिवस के अवसर पर उन्हें उनकी उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया गया। कमान अधिकारी कमांडर शकील अहमद ने उन्हें कैडेट कैप्टन का दर्जा प्रदान किया। यह रैंक न केवल एनसीसी में उनकी भूमिका को और अधिक महत्वपूर्ण बनाती है, बल्कि उनके नेतृत्व कौशल को भी दर्शाती है।
अब भगवाना राम दिसंबर माह में भारतीय नौसेना के जहाज पर विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए मुंबई जाएंगे। उनका यह सफर न केवल उनके गांव और जिले के लिए गर्व की बात है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा भी है।

भगवाना राम ने अपनी मेहनत और लगन से यह सिद्ध कर दिया कि समर्पण और कठिन परिश्रम से हर लक्ष्य हासिल किया जा सकता है। उनके इस सम्मान से पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!