•माली सैनी कार्मिक संघ सांचौर जिले की नवीन कार्यकारणी निर्विरोध घोषित
•जगदीश सोलंकी एक बार फिर से निर्विरोध बने जिला अध्यक्ष
सांचौर.कस्बे के माली समाज छात्रावास में रविवार को सांचौर जिले की माली सैनी कार्मिक संघ की नवीन कार्यकारणी का गठन किया गया।

चुनाव अधिकारी हंजारीमल सुन्देशा प्राचार्य राउमावि मेड़ा व हिम्मताराम परमार वरिष्ठ अध्यापक रतनपुरा, चुनाव पर्यवेक्षक डां.शंकरलाल गहलोत टांपी व पुराराम परिहार वरिष्ठ अध्यापक राउमावि खारुआ के रुप में नवीन कार्यकारणी का निर्विरोध गठन किया गया।

माली, सैनी कार्मिक संघ की नवीन कार्यकारणी
जिसमें अध्यक्ष पद पर जगदीश सोलंकी चौरा, उपाध्यक्ष पद पर वेलाराम सोलंकी रतनपुरा, पुराराम परिहार खारुआ, सचिव पद पर डां.दिनेश सोलंकी रतनपुरा, सहसचिव पद पर कान्हाराम जूनी बाली, कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार केरिया, सह कोषाध्यक्ष प्रवीण कुमार पादरड़ी, संगठन मंत्री महेन्द्रकुमार नया मोरसीम, सह संगठन मंत्री प्रकाश कुमार मालियों का गोलिया, प्रचार मंत्री जगदीश कुमार, सह प्रचार मंत्री जांवताराम परावा, प्रवक्ता कृष्ण कुमार भालनी, महिला मंत्री शारदादेवी गजापुरा, स्वास्थ्य विभाग प्रतिनिधि शैलेष परिहार गजापुरा, बैंकिग विभाग प्रतिनिधि मोहनलाल सांचौर, महिला प्रतिनिधी गीतादेवी, शिक्षा विभाग प्रतिनिधी दीपाराम भालनी, निजी शिक्षा विभाग प्रतिनिधी रमेश कुमार सुन्देशा हरियाली, राजस्व विभाग प्रतिनिधी एडवोकेट लक्ष्मण कुमार परमार सांचौर, विधि विभाग प्रतिनिधी श्रवण परिहार गजापुरा सहित सांचौर जिले की माली सैनी कार्मिक संघ की जिले की नवीन निर्विरोध कार्यकारणी का गठन कर निर्वाचित किया गया। चुनाव अधिकारी द्वारा नवीन कार्यकारणी के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई गई।

माली, सैनी समाज के यह लोग रहे मौजूद
इस दौरान स्मृति वन अध्यक्ष अमराराम परमार, सांचौर माली समाज धर्मशाला अध्यक्ष मगाराम गहलोत, सांचौर माली युवा संगठन अध्यक्ष धुड़ाराम सुन्देशा, चितलवाना माली युवा संगठन अध्यक्ष शंकरलाल सोलंकी सहित माली समाज की कार्यकारिणीयों के पदाधिकारी व समाज बंधु मौजूद रहे।
________समाज ने जो मुझे आज पुन: जिम्मेदारी दी है उस जिम्मेदारी को मैं दायित्व के साथ निभाऊंगापढ़ाई में कमजोर बच्चों की पहचान कर उन्हें सक्षम बनाने के लिए प्रयास’ करूंगा एवं समाज में कुरीतियों को मिटाने का कार्य करूंगा
जगदीश सोलंकी जिला अध्यक्ष माली सैनी कार्मिक संघ