गनीमत रही की स्कूल समय से पहले हुआ हादसा, नही तो ओर भयानक हो सकता था मंजर
सांचौर के डूंगरी निवासी मृतक मोहनलाल ने हादसे से कुछ समय पूर्व परिवारजनो से जल्द काम खत्म कर घर आने का किया था वादा
बाड़मेर जिले के धनाऊ निवासी दो सगे भाई कर रहे थे नींव खोदने का कार्य एक की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल, गांव में पसरा मातम
जालोर.जिले के सायला थाना क्षेत्र के पोषाणा गांव में आज सुबह सरकारी स्कूल की दीवार गिरने से 4 लोग दब गए। जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुँचाया गया। जहां पर उसका ईलाज जारी है। वहीं मृतकों के शव मोर्चरी में रखवाए गए थे। अब पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सपुर्द कर दिए गए हैं।

दीवार गिरने के बाद मची अफरा तफरी
सरकारी स्कूल की दीवार गिरने के बाद में स्थानीय लोगों के द्वारा सायला पुलिस को सूचना दी गई। जिसके बाद में सायला पुलिस समय पर ही मौके पर पहुंच गई। और दीवार के नीचे दबे मजदूरों को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया। पुलिस ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पोषाना में कमरा निर्माण का कार्य चल रहा था। इस दौरान अचानक ही दीवार ढह गई और मजदूर उसके नीचे दब गए। दीवार ढहने से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो मजदूरों को गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसमें एक मजदूर ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

2 सगे भाई खोद रहे थे नींव, एक ने दूसरे का साथ छोड़ा
सरकारी विद्यालय में नींव खोदने कार्य के दौरान बाड़मेर जिले के 2 सगे भाई कार्य कर रहे थे। बड़ा भाई भैराराम व जगदीश दोनों मिलकर कार्य को आगे बढ़ा रहे थे, इसी दौरान हादसा हो गया। भैराराम की मौका स्थल पर ही मौत हो गई थी। वहीं जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल को सायला के अस्पताल में भर्ती करवाया गया जब जगदीश को इस बात का पता चला की भाई अब इस दुनिया में नहीं रहा तो वह पुनः बेहोश हो गया।

इन मजदूरों की हुई मौत
दीवार के ढहने से मोहनलाल पुत्र रतना राम निवासी लालजी डूंगरी सांचोर, विरमाराम पुत्र चेनाराम निवासी कागाऊ बाड़मेर व भेराराम पुत्र भूराराम राव निवासी धनाऊ बाड़मेर की मौत हो गई। वहीं जगदीश पुत्र भूराराम निवासी धनाऊ बाड़मेर गंभीर घायल हैं जिसका ईलाज जारी है।

