•टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर के हुए दो भाग
•बोलेरो कैंपर चालक भी हुआ घटना में घायल, भीनमाल पुलिस ने अस्पताल में करवाया भर्ती
•9 वर्षीय मासूम आकाश की हादसा में मौत, घर में छाया मातम
जालोर.जिले के भीनमाल में रानीवाड़ा मार्ग पर आलड़ी चौराहे के पास तेज़ गति से आ रहे बोलेरो केंपर ने एक ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। जिससे ट्रैक्टर में सवार दंपत्ति समेत एक बालिका और दो बालक घायल हो गए। वही कैम्पर चालक भी घायल हों गया। घटना की सूचना मिलने पर एएसआई भैराराम बिश्नोई ने मौके पर पहुंच कर एंबुलेंस के जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे में गंभीर रूप घायल हुए आकाश बंजारा (9) को गुजरात रैफर किया गया लेकीन बीच रास्ते में ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रैक्टर दो हिस्सों में बंट गया। ट्रैक्टर में सवार सभी एक ही परिवार के बंजारा समाज के सदस्य थे। जो भीनमाल में खजुरिया नाले के निवासी हैं। यह सब मजदूरी के लिए एकत्रित होकर मजदूरी के लिए कोड़ी गांव जा रहे थे, जहा पर यह मजदूर परिवार खाद से ट्रैक्टर ट्रॉली भरने का कार्य करता है।
भीनमाल पुलिस ने केम्पर को जब्त कर थाने लाई गई। वहीं हादसे में 9 वर्षीय लड़के की मौत होने से बंजारा समाज में मातम छा गया है।