बुजुर्ग दंपत्ति को बंधक बनाकर दोनों कमरों में रखें 118 तौला 07 मिलीग्राम सोने के गहने एवं 1,10,000 रुपए नकद लुटे
सायला थाना क्षेत्र के गावं देता कल्ला में कृषि बेरे पर हुई लूट की वारदात का किया पर्दाफाश
पुलिस द्वारा अलग-अलग टीमों का गठन करने पर सफलता हासिल की दो आरोपी भाईयो को किया गिरफ्तार
जालोर.जिले की सायला पुलिस को लूट की वारदात के मामले में बड़ी सफलता मिली है। सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव में वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर हुई लूट की वारदात के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसपी ज्ञानचन्द्र यादव ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामलें का खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपी छगनाराम पुत्र अमराराम कलबी व मालाराम पुत्र अमराराम कलबी निवासी देताकल्ला को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों ने बंधक बनाकर की थी लूट
आरोपियों ने 12 -13 नवंबर की मध्य रात्रि में कृषि खेत पर घर के बाहर सो रहे दंपति को बंधक बनाकर 1.187 किलोग्राम सोना व 1 लाख 10 हजार रुपए नगदी चोरी कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी ज्ञानचंद यादव ने बताया कि 13 नवंबर को सायला थाना क्षेत्र के देताकला गांव के निवासी भलाराम राजपुरोहित ने रिपोर्ट दी जिसमें बताया कि उसका कृषि बेरा सरहद देता कला में आया हुआ है और उसके तीन पुत्र हैं। जो देशावर में रहते हैं। 12-13 नवंबर की मध्य रात को अज्ञात चोर उसके कृषि बेरे पर आए और घर के बाहर सो रहे भलाराम व उसकी पत्नी को बंधक बनाया। मकान के दोनों कमरे में रखे हुए 1.187 किलोग्राम सोने के गहने और एक लाख से अधिक नकदी चोरी कर ले गए। जिसकी रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
पुलिस ने लूट की वारदात के बाद घटनास्थल का बारीकी से मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज एवं अन्य तकनीकी सहायता से आरोपियों की तलाश शुरू की। एसपी के निर्देशन पर सायला थाना अधिकारी महेंद्र सिंह के नेतृत्व में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया। जिस पर पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने देता कला गांव में वृद्ध दंपति को बंधक बनाकर लूट की वारदात करना कबूल किया। पुलिस गिरफ्तार दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ व अन्य वारदातों के संबंध में भी पूछताछ की जा रही हैं। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

वारदात में शामिल थे चार लुटेरे जिनमें से तीन भाई
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया वारदात में कुल चार लोग शामिल थे जिनमें से दो सगे भाई वह एक रिश्ते का भाई एवं एक अन्य कुल मिलाकर चार लोग शामिल थे। वही चित्तौड़गढ़ पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है चित्तौड़गढ़ पुलिस के अनुसार गुजरात भागने की फिराक में था। साथ ही एक फरार है।

जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने आमजन से किया अपील
1. चोरी/नकबजनी की बढ़ती वारदातों एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए आमजन/प्रवासी बंधुओ से अपील की जाती है, कि अपनी मूल्यवान सम्पति/जैवरात एवं नकदी बंद घरों में नहीं छोड़े तथा बैंक लॉकर का उपयोग करे।
2. प्रवासी बन्धु अपने घरों एवं मकानों में सीसीटीवी कैमरे लगवावे तथा निरन्तर अपने मोबाईल से मोनिटरिंग करे।
3. अनजान व्यक्तियों को जो घरेलू कार्य रर्ग-रोगन व अन्य मजदूरी करने वाले मजदूरों का पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे।
4. अनजान व्यक्तियों को रूम/घर किराये पर नहीं दे, किराये पर देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन अवश्य करावे।
5. अनजान एवं संदिग्ध व्यक्तियों का गांव में मूवमेन्ट होने पर तुरन्त पुलिस को सूचना देवे।