•बिश्नोई समाज की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभुषाओं मे आई थीं नज़र
•कृषि के उपकरण कुदाली, चौकनी देखकर यूट्यूब पर यूजर ने अश्लील कमेंट किए
•बिश्नोई समाज की महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने से समाज की भावना आहत हुई
सांचौर.जिला मुख्यालय पर आयोजित जिला यथावत रखने को लेकर आयोजित धरना प्रदर्शन को कवरेज करने के लिए विभिन्न सोशल मीडिया के मार्फत लाइव प्रसारण किया जा रहा था। इस दरमियान एक व्यक्ति ने लाइव के दौरान बिश्नोई समाज की महिलाओं के वीडियो पर अश्लील कमेंट किया। जिसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर थोड़ी देर बाद वायरल हुआ। जिसके बाद में बिश्नोई महासभा सांचोर के जिला प्रधान पूनमाराम बिश्नोई ने संज्ञान लेते हुए चितलवाना थाने में मामला दर्ज करवाया गया।

बिश्नोई समाज की महिलाएं सांचौर जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर जिला बचाओ संघर्ष समिति के बैनर तले दिए जा रहे धरने को समर्थन देने के लिए पहुंची थी। महिलाओं के हाथ मे कुदाली, चौकनी देखकर यूट्यूब पर यूजर ने अश्लील कमेंट किए। बिश्नोई समाज की महिलाओं पर अश्लील कमेंट करने से समाज की भावना आहत हुई। ऐसे में आरोपी पर बिश्नोई महासभा के जिला प्रधान ने कार्रवाई करने की मांग की हैं।

बिश्नोई महासभा के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जा रहा था। इस बीच यूट्यूब पर रामगोपाल बिश्नोई नामक चैनल पर बिश्नोई समाज की महिलाएं अपनी पारंपरिक वेशभुषाओं मे कृषि के उपकरण लेकर धरना स्थल पर पहुंची थी, उस दृश्य का प्रसारण हो रहा था तब एक रामजीराम पुरोहित नामक यूजर ने भद्दा और अश्लील कॉमेट किया। इस कमेंट को देखकर पूरे बिश्नोई समाज की भावनांए आहत हुई है और सम्पूर्ण समाज में आक्रोश व्याप्त है।
_____बिश्नोई समाज के सांचौर जिला अध्यक्ष द्वारा उक्त व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया, जिसको लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की।
इंद्राज सिंह थानाधिकारी चितलवाना