जालौर. जिले में मिशन ‘‘हरियालो राजस्थान’’ को क्रियान्वित करने के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया है।जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण विभाग के निर्देशानुसार गठित जिला स्तरीय टास्क फोर्स में जिला कलक्टर अध्यक्ष व उप वन संरक्षक सदस्य सचिव होंगे तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक, उद्यान विभाग के उप निदेशक, जिला खेल अधिकारी, जनजातीय स्तरीय विकास विभाग सिरोही, जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता, नगर परिषद जालोर के आयुक्त, नगरपालिका सायला, आहोर, भीनमाल, रानीवाड़ा व सांचौर के अधिशासी अधिकारी, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक, जिला शिक्षाधिकारी, समस्त राजकीय महाविद्यालय के नोडल अधिकारी सदस्य होंगे।
उन्हांने बताया कि जिला स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा जिले में कार्ययोजना बनाकर ‘‘हरियालो राजस्थान’’ योजना का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जाएगा।