जालौरपुलिसराजस्थानसांचौर

आबकारी पुलिस ने भारतमाला पर पकड़ी करीब 32 लाख की अवैध शराब, होनी थी गुजरात सप्लाई, सांचौर के युवक गिरफ्तार

तूड़ी से बनी गिट्टियों (जलावन) से भरे थैलों की आड़ में ट्रक से हो रही थी तस्करी

160 पेटी में कुल 1920 बोतल अंग्रेजी शराब व 650 पेटी में भरे 15 हजार 600 बीयर केन बरामद

जालौर/सांचौर.हनुमानगढ़ जिले के सांगरिया आबकारी पुलिस ने एक कार्रवाई को अंजाम देते हुए सांचौर एवं जालौर जिले के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन से करीब 32 लाख रुपए की अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई। बता दें कि सांचौर जिले के निवासी ट्रक चालक भंवरलाल और जालौर निवासी चालक कालूराम को गिरफ्तार कर हनुमानगढ़ के संगरिया आबकारी निरोधक दल ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी कर पंजाब से गुजरात जा रहे ट्रक की तलाशी ली तलाशी के दौरान अलग-अलग ब्रांड की करीब 32 लाख की अवैध शराब बरामद कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग ने शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला हाईवे पर अवैध शराब से भरा ट्रक जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब पंजाब से गुजरात सप्लाई करने जा रहे थे। जब्त शराब की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी ट्रक के जरिए पंजाब निर्मित अवैध शराब को गुजरात ले जा रहे थे इस दौरान हनुमानगढ़ में दोनों आरोपी अवैध शराब के साथ पकड़े गए।

जिला आबकारी अधिकारी के अनुसार आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर की ओर से अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन बीकानेर, उपायुक्त आबकारी निरोधक दल जोन बीकानेर के निर्देशानुसार शनिवार को संगरिया के पास भारतमाला रोड से गुजरात लेकर जाई जा रही अवैध शराब से भरे ट्रक को रूकवाया। तलाशी के दौरान ट्रक में भरी 160 पेटी में कुल 1920 बोतल अंग्रेजी शराब व 650 पेटी में भरे 15 हजार 600 बीयर केन बरामद किए। शराब की बोतल पर पंजाब राज्य में बिक्री योग्य लिखा हुआ है।

ट्रक ड्राइवर भंवरलाल पुत्र तुलच्छाराम जाट निवासी ज्याणियों की ढाणी नया बाडा पीएस बागोड़ा जिला सांचौर व हेल्पर कालूराम पुत्र बिरमाराम जाट निवासी डाबली पोस्ट सिराणा पीएस सायला जिला जालोर को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ आबकारी थाना में आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया।

जिला आबकारी अधिकारी पटावरी के अनुसार जब्त अंग्रेजी शराब और बीयर गुजरात में सप्लाई की जानी थी। बरामद शराब व बीयर की कीमत करीब 32 लाख रुपए है। कार्रवाई करने वाली टीम में आबकारी निरोधक दल संगरिया के प्रहराधिकारी कमल सिंह, जमादार हुसैन खां, धर्मवीर सिंह, दयाराम, श्रवण सिंह, ईपीएफ जाब्ता और आबकारी स्पेशल टीम सदस्य शामिल रहे।

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!