अपराधपुलिससांचौर

गाड़ी की साइड को लेकर उपजे विवाद पर बदमाशों द्वारा महिला सहित बुजुर्गो के साथ गंभीर रूप से मारपीट करने वाले पांच मुख्य आरोपी गिरफ्तार

पुलिस थाना सरवाना की वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाए जा रहे धरपक्कड़ अभियान के तहत कार्यवाही

सांचौर.जिले के सरवाना पुलिस द्वारा गंभीर मामलों में मारपीट कर चोट कारित करने वाले मामले में फरार चल रहे 5 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पुलिस थाना सरवाना जिला सांचौर

जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में सरवाना थानाधिकारी सुरजभानसिह के नेतृत्व में टीम ने कुछ समय पूर्व हुई घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी चुन्नीलाल पुत्र गुमानाराम घांची निवासी सुजानपुरा सुराचंद, मदनलाल पुत्र गुमानाराम घांची निवासी सुजानपुरा सुराचंद, पारसाराम उर्फ प्रकाश पुत्र जीवाराम घांची निवासी खासरवी, चेनाराम पुत्र आदुराम जाति कोली निवासी सुराचंद, टीकमाराम पुत्र भेमाराम जाति मेघवाल निवासी सुथडी को दस्तयाब कर बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।

जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय सांचौर

एक माह पूर्व हुई थी यह घटना

पुलिस थाना सरवाना के उमरकोट सुथडी गांव की सरहद में मुलजिमानों द्वारा एक राय होकर गाडी की साइड की बात को लेकर प्रार्थी की गाडी को रूकवाकर लालाराम पुत्र नानजीराम जाति पुरोहित निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना के परीवार के सदस्यो के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने के मामलें में सरवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दर्ज करवाये गए मामलें में जांच पड़ताल शुरू की गई। अब पुलिस ने जांच पूरी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Advertisement

पुलिस कार्रवाई में यह टीम रही मौजूद

सुरजभानसिह उ.नि.थानाधिकारी पीएस सरवाना, 2.सुरेश कुमार कानि. 786, भेराराम कानि 228, मनिष कुमार कानि 418, गिरधरसिंह कानि 323, गोविन्दराम चालक 736 पुलिस थाना सरवाना

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!