पुलिस थाना सरवाना की वांछित अपराधियों की गिरफतारी हेतु चलाए जा रहे धरपक्कड़ अभियान के तहत कार्यवाही
सांचौर.जिले के सरवाना पुलिस द्वारा गंभीर मामलों में मारपीट कर चोट कारित करने वाले मामले में फरार चल रहे 5 मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में सरवाना थानाधिकारी सुरजभानसिह के नेतृत्व में टीम ने कुछ समय पूर्व हुई घटना में फरार चल रहे मुख्य आरोपी चुन्नीलाल पुत्र गुमानाराम घांची निवासी सुजानपुरा सुराचंद, मदनलाल पुत्र गुमानाराम घांची निवासी सुजानपुरा सुराचंद, पारसाराम उर्फ प्रकाश पुत्र जीवाराम घांची निवासी खासरवी, चेनाराम पुत्र आदुराम जाति कोली निवासी सुराचंद, टीकमाराम पुत्र भेमाराम जाति मेघवाल निवासी सुथडी को दस्तयाब कर बाद पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया।
एक माह पूर्व हुई थी यह घटना
पुलिस थाना सरवाना के उमरकोट सुथडी गांव की सरहद में मुलजिमानों द्वारा एक राय होकर गाडी की साइड की बात को लेकर प्रार्थी की गाडी को रूकवाकर लालाराम पुत्र नानजीराम जाति पुरोहित निवासी बालेरा पुलिस थाना सरवाना के परीवार के सदस्यो के साथ मारपीट कर गंभीर चोट पहुचाने के मामलें में सरवाना पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया था। जिसके बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों द्वारा दर्ज करवाये गए मामलें में जांच पड़ताल शुरू की गई। अब पुलिस ने जांच पूरी करके आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कार्रवाई में यह टीम रही मौजूद
सुरजभानसिह उ.नि.थानाधिकारी पीएस सरवाना, 2.सुरेश कुमार कानि. 786, भेराराम कानि 228, मनिष कुमार कानि 418, गिरधरसिंह कानि 323, गोविन्दराम चालक 736 पुलिस थाना सरवाना