Sanchore news: पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने मंगलवार को एक आदेश जारी कर सोजत सीओ अनिल सारण को निलबित कर दिया। सारण पर चैन्नई के एक व्यवसायी से 1 किलो 660 ग्राम गोल्ड लेकर गायब करने का आरोप है। इस मामले में कांस्टेबल जितेन्द्र और अशोक को भी निलबित किया है। इनमें एक कांस्टेबल सीओ का गनमैन है। डीजीपी ने जोधपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को मामले की विभागीय जांच सौंपी है। सारण को तत्काल प्रभाव से जयपुर मुयालय के लिए रिलीव करने के आदेश दिए। आईजी जोधपुर रेंज विकासकुमार ने बताया कि गोल्ड के मामले में सीओ को निलबित किया गया है। इसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर रहे हैं।

सीओ से बरामद किया गोल्ड, विभागीय जांच के आदेश: गोपनीय जांच के बाद सीओ सारण से गोल्ड बरामद कर लिया गया। गंभीर आरोपों के कारण डीजीपी ने सीओ के खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं। सीओ सारण कुछ समय पहले ही ट्रांसफर होकर सोजत आए थे।
एसपी ने गोपनीय जांच कराई तो हुआ खुलासा : डेगाना निवासी मनीष शर्मा पिछले दिनों अपने किसी दोस्त के यहां सेहवाज गांव आया था। उसके पास एक किलो 660 ग्राम गोल्ड था। यह सोना चोरी का बताया जा रहा है। इसकी सूचना सोजत सीओ सारण को मिली। सीओ सारण मनीष को सेहवाज से उठाकर थाने ले आए। बताया जाता है उसे दो-तीन दिन तक हिरासत में भी रखा गया। बाद में गोल्ड लेकर बिना कोई कानूनी कार्रवाई उसे छोड़ दिया। इसकी सूचना एसपी को मिली तो उन्होंने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी से गोपनीय जांच कराई, जिसमें खुलासा हुआ कि गोल्ड सीओ ने गायब कर दिया। एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर डीजीपी साहू ने सीओ को निलबित कर दिया।

अक्टूबर में सोजत सिटी सीओ बना था अनिल सारण (33) राजस्थान के सांचौर के करावड़ी गांव का रहने वाला है। साल 2016 में राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) में 74वीं रैंक हासिल की थी। इसके बाद आरपीए में RPS के रूप में प्रशिक्षण लिया। प्रोबेशन अवधि पूरी होने पर अनिल सारण को पहली पोस्टिंग पाली सीओ सिटी के रूप में मिली। उसके बाद कपासन (चित्तौड़गढ़) सीओ रहा। फिर 7 अक्टूबर 2024 को पाली जिले में सोजत सिटी सीओ का चार्ज संभाला।