सांचौर। राष्ट्रीय राजमार्ग-68 पर बन रहे एलीवेटेड ब्रिज ने जनता के लिए सुविधा के बजाय खतरे की स्थिति खड़ी कर दी है। एलिवेटेड ब्रिज के दोनों ओर टूटी सर्विस सड़कों और गहरे खड्डों के कारण हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि रोजाना दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में समस्याओं के समाधान को लेकर यूथ कांग्रेस नेता गौरव सारण के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और व्यापारियों ने मुख्य चौराहे पर धरना प्रदर्शन करते हुए टायर जलाकर समस्या समाधान की मांग की।

टायर जलाकर किया विरोध प्रदर्शन, 7 दिन का दिया अल्टीमेटम : बुधवार को यूथ कांग्रेस सांचौर ने मुख्य चौराहे पर टायर जलाकर जोरदार प्रदर्शन किया और एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए 7 दिन में समस्या का समाधान करने की चेतावनी दी। संगठन ने एनएचएआई, डिस्कॉम और संवेदक कंपनी विद्या इंफ्रा बिल्ट प्रा. लि. पर गंभीर अनियमितताओं के आरोप लगाए। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि ब्रिज के दोनों ओर सर्विस सड़क निर्माण पूरा किए बिना ही ब्रिज का कार्य शुरू कर दिया गया। टूटी सड़कें, खड्डे और धूल भरी हालत के कारण आमजन का निकलना मुश्किल हो गया है।

अंडरग्राउंड की जगह ओवरहेड लाइन : यूथ कांग्रेस ने आरोप लगाया कि 33 के.वी., 11 के.वी. और एलटी बिजली लाइनों को अंडरग्राउंड करने का प्रावधान था, जिसके लिए 16 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया था। लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत से घटिया सामग्री का उपयोग कर पुरानी तारों को ही ओवरहेड शिफ्ट कर दिया गया। यूथ कांग्रेस ने डिस्कॉम अधिकारियों पर करोड़ों की रिश्वत लेने और निगम का सामान चोरी-छिपे लगाने का आरोप लगाया। एनएचएआई प्रोजेक्ट डायरेक्टर द्वारा अंडरग्राउंड लाइनिंग पर जोर देने के बावजूद डिस्कॉम ने जलभराव का हवाला देकर पल्ला झाड़ लिया। यूथ कांग्रेस ने इसे झूठा ठहराते हुए उच्च स्तरीय जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

आंदोलन में शामिल रहे कई संगठन : इस प्रदर्शन में गौरव सारण, व्यापार मंडल अध्यक्ष हरीश पुरोहित सीलू, खाद बीज संगठन अध्यक्ष मोहन लाल परमार, खेमाराम पुरोहित, वासुदेव, सांवला राम सीलू, स्मृति वन कमेटी अध्यक्ष अमराराम माली, नेमाराम, पारस देवासी, सुरेश देवासी सहित सैकड़ों लोग और व्यापारी शामिल हुए।


