•उपचार के दौरान लापरवाही का आरोप लगा निजी अस्पताल संचालक को ऑफिस में बंध कर पीटा
•वाड़ा निवासी एक महिला की मौत पर बढ़ा विवाद, परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन के विरुद्ध कार्यवाही की उठाई मांग
•अस्पताल प्रबंधन ने मालिक के साथ पिटाई का वीडियो वायरल होने पर करवाना मुकदमा दर्ज
सांचौर/रानीवाड़ा.शहर के बड़गांव रोड़ स्थित भास्कर हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाई गई महिला की कुछ दिनों बाद गुजरात के एक अस्पताल में मौत हो जाने से खफ़ा चल रहे मृतक महिला के परिजनों ने शनिवार शाम भास्कर अस्पताल पहुंच प्रबंधक डॉक्टर नानजीराम चौधरी के साथ मारपीट करते हुए उपचार में कौताही बरतने का आरोप लगाया, मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि दिनांक 29 सितंबर को रकमा देवी उम्र 45 वर्ष निवासी वाडा (रानीवाड़ा) को पेट दर्द व अन्य तकलीफ होने के कारण भास्कर अस्पताल में एडमिट कराया गया था।

जहां अस्पताल कर्मियों द्वारा दिनांक 1 अक्टूबर कुल तीन दिवस तक महिला को भर्ती रखा गया और उसके बाद गुजरात ले जाने की सलाह दी गई, इस पर बीमार महिला को परिजनों ने गुजरात के एक निजी अस्पताल में रेफर करवा दिया जहां 3 अक्टूबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, परिजनों ने आरोप लगाया है कि भास्कर अस्पताल के कार्मिकों ने अवैध रूप से बिल बढ़ाने के चक्कर में तीन दिनों तक महिला को केवल औपचारिक तौर पर भर्ती रखा और उपचार के लिए कोई समुचित व्यवस्था सुनिश्चित नहीं कि।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 अक्टूबर को मृतका का अंतिम संस्कार करने के बाद परिजनों ने 5 अक्टूबर की शाम को भास्कर अस्पताल पहुंच डॉक्टर नानजीराम चौधरी व अन्य चिकित्साकर्मियों से बिना जानकारी तीन दिन तक महिला को एडमिट करने का कारण पूछते हुए मारपीट करनी प्रारंभ कर दी, रविवार को डॉक्टर नानजीराम के साथ कैबिन में हुई मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद भास्कर अस्पताल के प्रबंधन ने 20 से 25 व्यक्तियों के विरुद्ध रानीवाड़ा पुलिस थाने में विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कराया है।

क्या है पूरा मामला-
रानीवाड़ा के निकटवर्ती वाडा निवासी महिला रमका देवी पुरोहित के पेट दर्द व गैस की शिकायत होने पर परिजनों द्वारा दिनांक 29 सितंबर को उन्हें रानीवाड़ा स्थित भास्कर हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था, जहां उसी दिन करवाए गए सिटी स्कैन के बाद जानकारी मिली कि पीड़ित महिला के अपेंडिक्स की प्रॉब्लम है और वह अंदर ही फुट गया है।

परिजनों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन के पास उक्त बीमारी का कोई इलाज व डॉक्टर मौजूद नहीं था लेकिन बिल बढाने के चक्कर में महिला को दिनांक 1 अक्टूबर कुल तीन दिन तक गैस का इलाज करवाते हुए एडमिट रखा गया, परिजनों ने बताया कि भास्कर अस्पताल में रकमा देवी को तीन दिन तक एडमिट रखने के बाद गुजरात के डीसा शहर ले जाया गया और वहां से पालनपुर के लिए लेकर गए जहां दिनांक 3 अक्टूबर को दौराने उपचार रकमा देवी की मौत हो गई, परिजनों ने आरोप लगाया है कि अपेंडिक्स फुट जाने के तत्काल बाद ऑपरेशन किया जाना अति आवश्यक है।

लेकिन भास्कर अस्पताल के कार्मिकों ने तीन दिन तक केवल बिल बढ़ाने के लिए महिला को गैस का इलाज करते हुए भर्ती रखा वही अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि उनके वहां सही तरीके से इलाज किया गया था लेकिन यहां से गुजरात जाने के बाद तीन दिन की अवधि गुजर गई और अब अस्पताल को दोषी ठहराया जा रहा है और प्रबंधन को बदनाम करने के नियत से मारपीट जैसी घटनाएं कारित की जा रही है।

अस्पताल के ऑनर व डॉक्टर से मारपीट का वीडियो वायरल, प्रबंधन ने 25 व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज कराया मुकदमा
भास्कर अस्पताल के ऑनर अमृतलाल पुत्र केराराम जाती कलबी व उनके भाई नानजीराम पुत्र केराराम जाती कलबी निवासी दईपुर ने रानीवाड़ा पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि दिनांक 5 अक्टूबर को शाम 4 बजे वे व उनके भाई सहित डॉक्टर कुलदीप त्रिवेदी एवं अस्पतालकर्मी महेंद्र हॉस्पिटल में बैठे थे तो करीब 25 से 30 लोग अनाधिकृत रूप से अस्पताल में आए और स्टाफ के साथ बदतमीजी करनी शुरु कर दी

इस बीच डॉक्टर नानजीराम चौधरी, डॉक्टर कुलदीप त्रिवेदी व महेंद्र सहित अन्य को कमरा नम्बर 1 ओपीडी कक्ष में अंदर से बंध करते हुए मारपीट करनी प्रारंभ कर दी, दर्ज करवाए गए मुकदमे में बताया गया है कि उग्र भीड़ ने अस्पताल प्रबंधन के साथ अभद्रता करते हुए धक्का मुक्की की व डॉक्टर नानजीराम चौधरी व कुलदीप त्रिवेदी के थप्पड़ मार दी, इतना ही नहीं अस्पताल स्टाफ महेंद्र को जातिसूचक शब्दो से अपमानित करते हुए मारपीट भी की गई, पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 189(2), 333, 127(2),126(2),115(2) सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
_______इनका कहना-
पीड़ित परिवार द्वारा भास्कर अस्पताल पर लगाए गए अनियमितता के आरोपों में जांच के लिए कमेटी गठित कर दी गई की गई हैं,जल्द ही जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी
____डॉक्टर गणपतलाल चौधरी बीसीएमओ, रानीवाड़ा
_____पुलिस विभाग द्वारा भेजे गए पत्र के आधार पर चार सदस्य कमेटी गठित की गई है, महिला की मौत को लेकर जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी ।
______डॉक्टर बाबूलाल बिश्नोई सीएमएचओ,सांचोर
___अस्पताल संचालक के भाई अमृतलाल चौधरी ने मामले को लेकर रिपोर्ट दी है। जिसमें हॉस्पिटल में घुसकर डॉक्टरों और स्टाफ पर हमला करने का आरोप है, मामला एससी/एसटी का होने की वजह से जांच डीएसपी अधिकारी कर रहे हैं लेकीन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है, फिलहाल मामले की जांच जारी है।
____दीपसिंह चौहान थाना अधिकारी रानीवाड़ा, सांचौर
_______हमारी तरफ से चिकित्सा विभाग को जांच के लिए कह दिया है और विभाग ने कमेटी भी गठित कर दी है, अगर मेरे अस्पताल के चिकित्साकर्मी की गलती है तो पूरी सच्चाई जांच के बाद स्प्ष्ट हो जाएगी ।
___ DR.नानजीराम चौधरी प्रबंधक,भास्कर हॉस्पिटल, रानीवाड़ा