
बाड़मेर से विशेष इंवेस्टिगेशन रिपोर्ट
बाड़मेर: पश्चिमी राजस्थान का बाड़मेर, जहां रेत के टीलों और मेहनती लोगों की कहानियां मशहूर हैं, आजकल एक नए किस्म के ठगी के खेल का गढ़ बनता जा रहा है। इस बार ठगों ने न तो तलवार उठाई, न बंदूक, बल्कि उनका हथियार है सोशल मीडिया और इंटरनेट। हमने आज की हमारी इस इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट में एक ऐसे रैकेट का खुलासा किया है, जो भोले-भाले लोगों की गाढ़ी कमाई को चंद मिनटों में हड़प ले रहा है।
इस ठगी के केंद्र में है उगराराम जाट, जो ‘UK iPhone’ के नाम से सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। उसका दावा है कि एक वेबसाइट, dreaminvest11.in, के जरिए उसने छह महीने में लाखों रुपये कमा लिए। लेकिन हमारी पड़ताल में ये सारे दावे झूठे निकले। आइए, इस कहानी को शुरू से अंत तक आसान और साफ शब्दों में समझते हैं, ताकि हर कोई इस ठगी के जाल को समझ सके और सावधान रह सके।
जानिए झूठे इन्फ़्लुएन्सर की कर्म-कुंडली
हर ठगी की कहानी में एक ऐसा चेहरा होता है, जो भरोसा जीत लेता है। इस कहानी में वो चेहरा है उगराराम जाट। बाड़मेर जिले के छोटे से गांव बायतू का ये शख्स कभी दुबई में पसीना बहाकर मजदूरी करता था। वहां से लौटने के बाद उसने बालोतरा में मोबाइल फोन के सामान की छोटी-सी दुकान खोली। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। सुनने में आया कि उसकी दुकान में आग लग गई, जिससे उसे बड़ा नुकसान हुआ। इसके बाद उगराराम ने सोशल मीडिया की दुनिया में कदम रखा, और यहीं से उसकी कहानी ने नया मोड़ लिया।
उगराराम ने इंस्टाग्राम पर ‘UK iPhone’ नाम से अपनी पहचान बनाई। उसका तरीका था लोगों को लुभाना। वो वीडियो डालता और कहता, “मेरे पोस्ट पर सबसे ज्यादा कमेंट और शेयर करने वाले को फ्री में iPhone मिलेगा।” बस, ये सुनते ही लोग उसके चक्कर में पड़ जाते। गांव-देहात के लोग, जो शायद iPhone जैसी चीज को सिर्फ सपने में देखते थे, कमेंट करने और वीडियो शेयर करने में जुट जाते। देखते-देखते उगराराम के वीडियो वायरल होने लगे। उसकी फॉलोअर्स की संख्या बढ़ती गई, और वो इलाके में मशहूर हो गया। लेकिन ये शोहरत अब लोगों को ठगने का हथियार बन चुकी है। इसके इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स है।
हमने जब उगराराम के पुराने वीडियो देखे, तो पाया कि वो बार-बार फ्री गिफ्ट, iPhone, और महंगे सामान का लालच देता था। कई लोगों ने हमें बताया कि उन्होंने कमेंट और शेयर तो किए, लेकिन गिफ्ट का वादा कभी पूरा नहीं हुआ। फिर भी, उसकी बातों पर भरोसा करने वाले कम नहीं थे। उगराराम ने इस भरोसे को अब एक बड़े ठगी के खेल में बदल दिया है।
फर्जी वेबसाइट की मदद से ठगी का खेल
उगराराम जाट अब लोगों को एक नया सपना बेच रहा है। वो कहता है कि dreaminvest11.in नाम की वेबसाइट में पैसा लगाओ और रातोंरात अमीर बन जाओ। उसका दावा है कि उसने खुद इस वेबसाइट से छह महीने में लाखों रुपये कमाए। लेकिन जब हमने इस वेबसाइट को खंगाला, तो एक के बाद एक झूठ सामने आते गए। ये वेबसाइट ठगी का ऐसा जाल है, जिसे देखकर कोई भी धोखा खा सकता है। आइए, इसके दावों को एक-एक करके समझते हैं।

बड़े नामों के जरिए ठगी का खेल
वेबसाइट खोलते ही सबसे पहले जो चीज आंखों में चुभती है, वो है बड़े-बड़े नाम। वेबसाइट दावा करती है कि मुकेश अंबानी, रतन टाटा, और अडानी ग्रुप जैसे लोग इसके निवेशक हैं। अब जरा सोचिए, अगर इतने बड़े लोग किसी कंपनी में पैसा लगाएं, तो क्या ये खबर अखबारों और टीवी पर नहीं छाएगी? लेकिन इस वेबसाइट के बारे में न तो कोई खबर है, न कोई सबूत।

हमने इसकी गहराई से पड़ताल की। जब कोई बड़ी कंपनी, जैसे अडानी ग्रुप, कहीं निवेश करती है, तो उसे शेयर बाजार (BSE और NSE) को बताना पड़ता है। साथ ही, SEBI यानी भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड को भी इसकी जानकारी देनी होती है। लेकिन dreaminvest11.in के बारे में न तो शेयर बाजार में कोई रिकॉर्ड है, न SEBI को कोई जानकारी दी गई है। इतना ही नहीं, इन बड़े उद्योगपतियों की कंपनियों ने इस वेबसाइट के बारे में कोई बयान या प्रेस रिलीज भी जारी नहीं की। साफ है, ये दावा पूरी तरह फर्जी है।
50 लाख निवेशकों का झांसा
वेबसाइट का दूसरा बड़ा दावा है कि इसमें 50 लाख से ज्यादा लोग पैसा लगा चुके हैं। अब ये बात किसी के गले नहीं उतरती। इतने सारे लोग अगर किसी वेबसाइट से जुड़े हों, तो उसकी चर्चा तो होनी चाहिए। लेकिन इस वेबसाइट के बारे में न तो कोई खबर है, न सोशल मीडिया पर कोई हलचल। हमने जब इसकी सच्चाई खोजी, तो और बड़ा खुलासा हुआ, जिसे हम आगे बताएंगे।

पैसा दोगुना करने का लालच
वेबसाइट पर निवेश के कुछ ऐसे प्लान दिए गए हैं, जो देखकर कोई भी ललचा जाए। लेकिन ये प्लान इतने आसान और बड़े मुनाफे का वादा करते हैं कि इन पर यकीन करना मुश्किल है। ये रहे वो प्लान:
- प्लान 1: 500 रुपये लगाओ, हर दिन 500 रुपये की कमाई, 2 दिन में कुल 1000 रुपये।
- प्लान 2: 2000 रुपये लगाओ, हर दिन 1333 रुपये की कमाई, 3 दिन में कुल 3999 रुपये।
- प्लान 3: 6000 रुपये लगाओ, हर दिन 3000 रुपये की कमाई, 4 दिन में कुल 12,000 रुपये।
- प्लान 4: 16,000 रुपये लगाओ, हर दिन 4000 रुपये की कमाई, 8 दिन में कुल 32,000 रुपये।
- प्लान 5: 64,000 रुपये लगाओ, हर दिन 8000 रुपये की कमाई, 16 दिन में कुल 1,28,000 रुपये।

अब जरा गौर करें। कोई सच्ची कंपनी इतने कम वक्त में आपका पैसा दोगुना करने का वादा कैसे कर सकती है? शेयर बाजार में भी इतना मुनाफा पक्का नहीं होता। ये प्लान ठगी का पुराना तरीका हैं, जिसमें पहले छोटा-मोटा फायदा दिखाकर लोगों से और पैसा जमा करवाया जाता है, और फिर ठग गायब हो जाते हैं।
ये दावे हमारी पड़ताल में निकले फर्जी
हमारी इस पड़ताल का मकसद है सच को सामने लाना और मारवाड़ समेत राजस्थान के तमाम लोगों को इन ठगों से बचाना। इसलिए हमने उगराराम और इस वेबसाइट की हर बात को परखा। जो तथ्य सामने आए, वो हर किसी को हैरान कर सकते हैं।
वेबसाइट महज दो दिन पुरानी
उगराराम का कहना है कि उसने छह महीने से dreaminvest11.in से कमाई की। लेकिन जब हमने वेबसाइट की जड़ें खोजीं, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। वेबसाइट डोमेन की जानकारी रखने वाली साइट whois.com के मुताबिक, dreaminvest11.in को 12 अप्रैल 2025 को रजिस्टर किया गया। Whois के अनुसार, इस डोमैन को Hostinger (Domain Registrar Company) के जरिए राजस्थान से ही खरीदा गया है।

यानी ये वेबसाइट सिर्फ दो दिन पुरानी है! अब सवाल ये है कि अगर वेबसाइट दो दिन पहले बनी, तो उगराराम छह महीने से कमाई कैसे कर रहा था? ये साफ झूठ है।
कंपनी का कोई वजूद नहीं
हमने भारत में रजिस्टर्ड कंपनियों के रिकॉर्ड खंगाले। dreaminvest11.in या इसके आसपास के किसी नाम की कोई कंपनी नहीं मिली। अगर कोई कंपनी सचमुच इतना बड़ा कारोबार कर रही होती, तो उसका रजिस्ट्रेशन तो होना चाहिए था। लेकिन इस वेबसाइट का कोई कागजी सबूत नहीं है। साफ है, ये कंपनी सिर्फ कागजों पर है, हकीकत में इसका कोई अस्तित्व नहीं।
गूगल पर भी नया-नया नाम
हमने गूगल पर इस वेबसाइट को खोजा। हैरानी की बात ये कि ये वेबसाइट गूगल पर दो घंटे पहले ही दिखाई दी। यानी इसे अभी-अभी सर्च इंजन में जोड़ा गया है। अब सोचिए, अगर वेबसाइट इतनी नई है, तो 50 लाख लोग इसमें कैसे जुड़ सकते हैं? ये दावा भी पूरी तरह हवा-हवाई है।

वेबसाइट की बनावट भी कर रही शक को गहरा
हमने वेबसाइट को ध्यान से देखा। इस पर न तो कोई कंपनी का पता है, न फोन नंबर, न कोई ईमेल। कोई सच्ची कंपनी अपने ग्राहकों से संपर्क का रास्ता जरूर रखती है। लेकिन dreaminvest11.in पर ऐसा कुछ नहीं। ये ठगी की वेबसाइटों का पुराना लक्षण है। साथ ही, वेबसाइट पर बड़े-बड़े नामों की तस्वीरें और दावे तो हैं, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं। ये सब लोगों को ललचाने का जाल है।
भरोसे से ठगी का खेल
उगराराम जैसे लोग ठगी का पुराना तरीका इस्तेमाल कर रहे हैं, बस अब ये डिजिटल हो गया है। सबसे पहले वो सोशल मीडिया पर अपनी बातों से लोगों का भरोसा जीतते हैं। फ्री गिफ्ट, iPhone, और आसान कमाई के सपने दिखाकर वो लोगों को वेबसाइट पर ले जाते हैं। वहां छोटा-मोटा निवेश करने को कहा जाता है। हो सकता है कि शुरुआत में कुछ लोगों को थोड़ा-सा पैसा लौटा भी दिया जाए, ताकि भरोसा बने। लेकिन जैसे ही लोग ज्यादा पैसा लगाते हैं, वेबसाइट और ठग दोनों गायब। ये एक पुरानी पॉन्जी स्कीम का तरीका है, जिसमें नए लोगों का पैसा पुराने लोगों को देने का दिखावा किया जाता है।
बाड़मेर के इंफ्लुएंसर्स पहले से बदनाम
बाड़मेर के कई नामी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स पहले से ही बदनाम है। दरअसल, पिछले साल मारवाड़ इलाके के लाखों लोगों के करोड़ों रुपए बाड़मेर के कई नामी इन्फ़्लुएन्सर लक्कि ड्रॉ के नाम से गटक गए। इसके बाद इन इंफ्लुएंसर्स का काफी विरोध भी हुआ था। साथ ही, ऑनलाइन गेमिंग को लेकर भी बाड़मेर जिले के इंफ्लुएंसर्स पर कई तरह के आरोप लगते रहे है। अब उगराराम ने ठगी का नया तरीका आजमाया है।
सावधान रहे- साइबर एक्सपर्ट
साइबर एक्सपर्ट अनिकेत तिवारी के अनुसार, इस तरह की वेबसाइट महज 10 हजार रुपए के खर्च से ही तैयार की जा सकती है। ऐसे में हो सकता है कि खुद इंफ्लुएंसर ही इस वेबसाइट को ओपरेट कर रहा हो। dreaminvest11.com राजस्थान के ही किसी व्यक्ति की है। इन वेबसाइट्स पर इन्वेस्ट तो दूर की बात रजिस्ट्रेशन से भी बचना चाहिए। डाटा चोरी तथा बड़े साइबर फर्जीवाड़े का भी संदेह रहता है।