जालौर में अवैध शराब का भंडाफोड़: पुलिस की सुझबुझ से सुनसान खेत में बबूल के नीचे छुपाये हुए मिले पंजाब निर्मित के 954 कार्टून शराब।
Jalore News: प्रदेश में चलाए जा रहे भौकाल अभियान के तहत जालौर जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में भीनमाल पुलिस एवं सायला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब का भंडाफोड़ किया। जालौर जिले के सायला थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध अंग्रेज़ी शराब के बड़े जखीरे की बरामदगी करते हुए 954 कार्टून पंजाब निर्मित शराब जब्त किए हैं। यह कार्रवाई थाना अधिकारी सुरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर थलवाड़ क्षेत्र के एक सुनसान खेत में की गई।

सुनसान खेत में मिली अवैध शराब की खेंप : गश्त के दौरान पुलिस टीम को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि थलवाड़ गांव की सरहद में शैतान सिंह पुत्र पाबू सिंह राजपूत के सुनसान खेत मे भारी मात्रा में अवैध शराब का भंडारण कर रखा है। जिसके बाद में पुलिस ने सूचना की विश्वनीयता को देखते हुए मौके पर पहुंचे। इस दौरान खेत मे बबूल के पेड़ के नीचे भारी मात्रा में अवैध शराब का बिना अनुज्ञापत्र भंडारण किया हुआ था। जिसके बाद में पुलिस ने अवैध शराब को जब्त करने के साथ ही अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पुलिस टीम ने मौके पर बबूल के पेड़ों के नीचे बड़ी मात्रा में शराब के कार्टून छिपाकर रखे पाए, जिन पर “For Sale in Punjab Only” अंकित था। बरामद शराब विभिन्न ब्रांड की थी, जिसमें बोतल, अधा और पव्वा पैकिंग शामिल थी। नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं, जबकि शेष शराब जब्त कर मालखाने में जमा कराई गई है।

पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच भीनमाल थाना अधिकारी रामेश्वर भाटी को सौंपी गई।पुलिस टीम में एएसआई राजाराम, हेड कांस्टेबल भंवरलाल, कांस्टेबल लक्ष्मण, मनोहरलाल, मनीष व चालक राघवदेव शामिल रहे।