10 वर्षीय मासूम बच्चे को छोड़ने के बदले मांगे थे 50 लाख रुपए
करीब डेढ़ माह से आरोपी चल रहा था फरार, पुलिस की चालाकी से फंसा जाल में
जालौर.जिले के भीनमाल पुलिस ने अपहरण के एक मामले में कार्रवाई करते हुए एक 10 वर्षीय मासूम बच्चे का अपहरण कर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगने के मामले में वांछित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार जालौर अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान के तहत आरोपी लीलाराम उर्फ ललित पुरोहित निवासी भादरड़ा को गिरफ्तार किया है।
यह था पुरा प्रकरण
पुलिस उप निरीक्षक गनी मोहम्मद ने बताया कि 27 सितंबर को दासपा निवासी काली देवी पत्नी तोलाराम पुरोहित ने रिपोर्ट पेश कर मामला दर्ज करवाया था कि लीलाराम उर्फ ललित उनके 10 वर्षीय बेटे को भादरड़ा ले जाने का कहकर ले अपहरण कर ले गया इसके बाद 50 लाख रुपए देने की मांग करने लगा। इसके बाद पुलिस थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी का पीछा किया जिसके बाद रात्रि करीब 12:00 बजे आरोपी अपह्रत बच्चों को उसकी मासी के यहां छोड़ने के बदले सोने का आभूषण देने की मांग करने लगा और सोने का एक आभूषण लेकर बच्चों को उसकी मासी के घर छोड़कर फरार हो गया।
इसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश की। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी लीलाराम उर्फ ललित पुत्र भूराराम जाती पुरोहित निवासी भादरडा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहां से 3 दिन के पुलिस रिमांड पर सौपा है। जिससे पुलिस की पूछताछ व अनुसंधान जारी है।
_____मासूम बच्चे के अपहरण के मामले में करीब डेढ़ माह से फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई करेगी।
_____मोहम्मद गनी पुलिस उप निरीक्षक भीनमाल