आकाश से गिरी आफत : पलभर में उजड़ गया सहारा, कूड़ा गांव में 4 भैंसों की मौत, बिजली गिरते ही छिन गया परिवार का सहारा, खेत में बंधी 4 भैंसें ढेर…
जालौर जिले के सांचौर उपखंड क्षेत्र के कूड़ा गांव में शनिवार दोपहर मौसम बदलते ही आकाशीय बिजली गिरने से बड़ा हादसा हो गया। सांकलाराम/रतनाराम देवासी के खेत में खूंटे से बंधी चार भैंसें बिजली की चपेट में आ गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। अचानक हुए हादसे से परिवार सदमे में है।

दोपहर बाद काले बादल छाए और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश शुरू हुई। इसी दौरान खेत के हिस्से पर जोरदार धमाके के साथ बिजली गिरी। जिस स्थान पर भैंसें बंधी थीं, वहीं झटका लगा और चारों ने वहीं दम तोड़ दिया। आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए।

घटना का दृश्य देख परिजनों की हालत बिगड़ गई। परिजन और ग्रामीण जब तक खेत तक पहुंचे, तब तक भैंसें निढाल हो चुकी थीं। परिवार की एक महिला सदमे से बेसुध होकर गिर पड़ी, जिसे ग्रामीणों ने संभाला और घर पहुंचाकर प्राथमिक उपचार कराया। गांव में शोक और सन्नाटा पसरा।

ग्रामीणों का कहना है कि ये भैंसें परिवार की आजीविका का बड़ा सहारा थीं। दूध-बिक्री से घर का खर्च चलता था। “मेहनत से पाले गए मवेशी एक पल में चले गए, अब आगे कैसे संभलेंगे,” परिजनों ने रोते हुए कहा। पड़ोसी किसानों ने भी परिवार को ढांढस बंधाया और मदद की पेशकश की।

घटना की खबर मिलते ही ग्रामीण प्रतिनिधियों ने स्थानीय प्रशासन और पशुपालन विभाग को सूचित किया। लोग पंचनामा और नुकसान के आकलन की औपचारिकताएं जल्द पूरी कराने की मांग कर रहे हैं, ताकि राज्य आपदा राहत नियमों के तहत पशुधन हानि की सहायता मिल सके। राजस्व और पशुपालन टीमें मौके का निरीक्षण कर तथ्य जुटाने की तैयारी में हैं।

उधर, मौसम में अचानक आई करवट को देखते हुए ग्रामीणों ने खेतों और खुले स्थानों पर काम करते समय सावधानी बरतने की अपील की है। बिजल


