•अवैध खनन की रोकथाम हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक संपन्न
•अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई को लेकर सख्त निर्देश
सांचौर.राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन की रोकथाम, भंडारण एवं परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु गठित टास्क फोर्स की बैठक जिला कलेक्टर शक्ति सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने पुलिस, खनिज एवं परिवहन विभाग के जांच दलों द्वारा जिले में अब तक अवैध खनन के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर जानकारी लेते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने जिले के माइनिंग क्षेत्रों, ई-ऑक्शन तथा लीज आवंटन की जानकारी लेते हुए कहा कि टास्क फोर्स से संबंधित विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अवैध खनन गतिविधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस अवसर पर सांचौर उपखंड अधिकारी प्रमोद कुमार, सांचौर डीवाईएसपी जेठू सिंह करनोत, खनिज अभियंता मनीष वर्मा सहित अधिकारी कार्मिक उपस्थित रहे।