Crime News ज्ञानचंद यादव, जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नेतृत्व में अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे भौकाल अभियान के तहत, पुलिस थाना करडा में एक बड़ी कार्रवाई की गई।

पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति के इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह पुलिस चौकी अरणाय के पास खड़ी अपनी कार में बैठकर पिस्टल प्रदर्शित कर रहा है। सूचना मिलते ही, थानाधिकारी पुलिस थाना करडा के कमलेश कुमार ने अपनी टीम गठित कर इस मामले की जांच शुरू की।

वीडियो में दिखाई दे रहे अभियुक्त की पहचान प्रकाश पुत्र मोहनलाल, उम्र 27 साल, जाति विश्नोई (सारण), निवासी सारणों की ढाणी अरणाय के रूप में की गई। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर उसके घर से वीडियो में प्रयुक्त अवैध हथियार पिस्टल बरामद किया। इसके साथ ही घटना में प्रयुक्त स्वीफ्ट कार (नंबर जीजे 12 सीपी 3374) भी जब्त की गई।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गहनता से अनुसंधान शुरू किया है। जालोर पुलिस द्वारा यह कार्रवाई अवैध हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ की जा रही कड़ी मेहनत का एक हिस्सा है। पुलिस प्रशासन ने इस सफलता को लेकर जनता से अपील की है कि कोई भी अवैध गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना दें, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखा जा सके।