कांग्रेस पार्टीजालौरभाजपा कार्यकर्ताभीनमालराजस्थानसांचौर

सांचौर जिला यथावत को लेकर मुख्यमंत्री से मिले विधायक चौधरी, सीएम ने किया आश्वत

सांचौर जिला मुख्यालय बनने से अपराधों में भारी कमी आई है : एमएलए

जालौर से 270 किलोमीटर दूर पाकिस्तान बोर्डर पर बैठे लोगों की भावना को समझा जाए

सांचौर.विधायक जीवाराम चौधरी ने शुक्रवार को जयपुर में मुख्यमंत्री आवास पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर सांचौर क्षेत्र के बारे में चर्चा की।

सांचौर विधायक चौधरी ने मुख्यमंत्री से सांचौर जिले को यथावत रखने को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की। चौधरी ने कहा कि हमारे सामाजिक आर्थिक और सांस्कृतिक पहचान का मुख्य केंद्र बिंदु जिला सांचौर है। नवीन सांचौर जिले के अंतिम गांव से सांचौर जिले मुख्यालय की दूरी चारो तरफ से 100 किमी से 150 किमी है। और यदि जिले को निरस्त किया जाता है तो पूर्व का जिला जालोर मुख्यालय की दूरी 250 से 300 किलोमीटर पड़ती है। जो अत्यधिक दूर है। नवीन जिला बनने से लोगों में उत्साह का संचार उत्पन्न हुआ है, कार्य करने की सरलता हुई है। लोग आसानी से अपना कार्य निपटाकर वापस घरों की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।

पूर्व जिला मुख्यालय जालोर में आने और जाने के एक दिन आना एक दिन जाना लगता था, समय की बचत हुई है। सबसे बड़ी बात यह है कि आज जिले से जुड़े तमाम कार्य सांचौर से ही संपन्न हो जाते हैं।

सांचौर जिला बनने के बाद अपराधों में कमी आई है जिला कलेक्टर, पुलिस प्रशासन की मुस्तैदी से यहां पनप रहे नशे की प्रवति पर पूर्णतया प्रतिबंध लगने लगा है। यदि जिला निरस्त कर दिया जाता है तो यहां के लोगो के साथ घोर अन्याय होगा।

जिला बनने के सभी मापदंड पूरा करता है सांचौर

सांचौर के पथमेड़ा में विश्व की सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा एवम् नंदी शाला गोलासन, नर्मदा नहर, 2 नेशनल हाईवे, भारतमाला, गुजरात बॉर्डर से सटा हुआ, पाकिस्तान बॉर्डर के समीप एवं सैन्य दृष्टि से भी महत्वपूर्ण श्रेणी में जिला आता है। वायु यान के लिए अगड़ावा में आपातकालीन हवाई पट्टी, शिक्षा में अव्वल, कृषि उत्पादन में राज्य में हमेशा अव्वल रहता है। व राजस्व प्राप्ति में अग्रणी जिला सांचोर प्रगति की ओर है। इसलिए सांचौर जिले को यथावत रखा जाए ताकि क्षेत्र का विकास सही तरीके से हो सके और अपराध पर अंकुश लग सके।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सांचौर जिले को यथावत रखने को लेकर सांचौर विधायक चौधरी को पूरा भरोसा दिलाया है। कि सांचौर जिला यथावत रहेगा। साथ ही विधानसभा क्षेत्र सांचौर के विकास को लेकर भी विधायक ने अवगत कराया।

सांचौर जिले को यथावत रखने और क्षेत्र के विकास को लेकर मुख्यमंत्री जी से मुलाकात की, मुख्यमंत्री जी ने पूरा भरोसा दिलाया है कि सांचौर जिला यथावत रहेगा और विकास कार्यों को लेकर सांचौर का पूरा ध्यान रखा जायेगा।

___जीवाराम चौधरी विधायक सांचौर

पुखराज बिश्नोई

पुखराज पिछले 8 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय है. इन्होने प्रतिष्ठित अखबार दैनिक भास्कर से अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत की. अब तक टाइम्स नाऊ, सच बेधड़क समेत कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में सेवा दे चुके है. फिलहाल मीडिया हाउस सांचौर में संपादक के पद पर कार्यरत है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
भाई मत कर कॉपी..बहुत मेहनत लगती है लिखने में!