Barmer News: बाड़मेर जिले के गुड़ामालानी थाना क्षेत्र के लूणवा क्षेत्र में पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने 738 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, एक अवैध पिस्तौल व 7 जिंदा कारतूस के साथ ही एक वाहन को बरामद किया है। वहीं पुलिस के पहुंचने से पहले तस्कर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की छापेमारी : पुलिस के द्वारा लुणवा गांव में यह छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर बाड़मेर एसपी नरेंद्र सिंह मीणा के निर्देश पर एक टीम का गठन करते हुए स्थान पर छापेमारी की गई। इस दौरान छापेमारी में खेत में से 738 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त, इसके साथ एक अवैध पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस भी मिले। पुलिस ने वाहन को बरामद करने के साथ ही मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

पुलिस के पहुँचने से पहले ही तस्कर फरार : गुड़ामालानी पुलिस के मौके पर पहुँचने से पहले ही तस्कर मोके से फरार हो गए। पुलिस उन्हें पकड़ पाती इससे पहले ही वे वहां से फरार हो गए। वहां पहुँचने के बाद पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान चलाया लेकिन तस्कर हाथ नहीं लग पाए।

पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि लूणवा जागीर के भोलागर नगर ग्राम पंचायत के इलाके में नरेश पुत्र जबराराम के खेत में एक कमरा बना हुआ है। उस कमरे में कैश ट्रांजिट व्हाइकिल कैश को लाने-ले जाने वाला वाहन बनाया हुआ है। उसके अंदर डोडा-पोस्त भरे हुए है। अभी लाकर खड़ी की है। उसके अंदर हथियार भी मिल सकते है। इस पर गुड़ामालानी थानाधिकारी मय पुलिस जाब्ते दबिश दी। तो वहां पर सीएमएस वाहन मिला। उसकी तलाशी लेने पर 7 क्विंटल 38 किलो डोडा-पोस्त मिले।

गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया- बैक कैश परिवनह में यूज होने वाली गाडी में अवैध डोडा-पोस्त जब्त किए है। उस गाड़ी में 12 बोर राइफल व 7 जिंदा कारतूस जब्त किए है। साथ ही एक सिक्योरिटी गार्ड की यूनिफॉर्म भी मिली है। यह वाहन सुनील, सुरेंद्र और नरेश नाम के लड़कों ने वहां पर खड़ा किया है। गाड़ी को शाम के समय लाकर खड़ी की थी। हमारे पहुंचने पहले ही सभी आरोपी वहां से भाग चुके थे। रात के समय डोडा-पोस्त की सप्लाई करनी थी। आरोपियों की तलाश की जा रही है। उनकी गिरफ्तारी के बाद अहम् खुलासे हो सकते है।

पुलिस ने बताया कि गाडी में जिस तरीके से बैक गाडी में सिक्योरिटी गार्ड बैठकर रुपए का परिवहन करते है। वह यूनिफॉर्म मिली है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि तस्कर पुलिस को चकमा देने के लिए किसी तरीके से अलग-अलग हथकंडे अपना रहे है।गुड़ामालानी थानाधिकारी देवीचंद ढाका ने बताया कि गाडी में 12 बोर राइफल और 7 जिंदा कारतूस जब्त किए है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। इसके बाद ही इसमें बड़े खुलासे हो सकते है।
इनपुट : अर्जुन दर्जी गुड़ामालानी