जालोर जिले के रामसीन पुलिस थाना अंतर्गत दो सप्ताह पूर्व किराना व्यापारी के ब्लाइंड मर्डर मामले के ख़ुलासे को लेकर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों का प्रदर्शन रामसीन पुलिस थाने का घेराव कर ग्रामीणों ने पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर जताया रोष, किराना व्यापारी गणपतसिंह हत्या मामले का ख़ुलासा कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग, सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों ने पैदल मार्च निकालकर बाज़ार बंद रखकर पुलिस के ख़िलाफ़ किया विरोध प्रदर्श

राजस्थान के जालौर ज़िले के रामसीन थाना क्षेत्र के माण्डोली गाँव दो सप्ताह पूर्व किराना व्यापारी गणपतसिंह सिंह ब्लाइंड मर्डर ख़ुलासे की माँग को लेकर आज 36 कॉम के ग्रामीणों धरना प्रदर्शन किया एवं पुलिस थाने का घेराव कर पुलिस के ख़िलाफ़ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाज़ी की गई वहीं भारी संख्या में ग्रामीणों का प्रदर्शन को लेकर भारी पुलिस जाप्ता भी तैनात रहा है।

यह जानकारी के अनुसार दो सप्ताह पूर्व रामसीन थाना क्षेत्र के मंडोली में एक किराना व्यापारी गणपत सिंह तीन संदिग्ध अवस्था में मोटरसाइकिल के पास शव मिला था जिसमें परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए इस मामले की जाँच कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग की थी लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी हत्या मामले का ख़ुलासा नहीं होने पर आज सर्व समाज की ओर से बाज़ार बंद रख कर सामूहिक रूप से पैदल मार्च निकालकर पुलिस थाने का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया और मामले का ख़ुलासा करने की माँग की गई है।

ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न करने के कारण दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी गणपतसिंह ब्लाइंड मर्डर का ख़ुलासा नहीं हो पाया है ग्रामीणों ने पुलिस के ख़िलाफ़ जमकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पुलिस थाने का घेराव कर नारेबाज़ी कर मुख्य मार्ग को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया और हत्या मामले का जल्द से जल्द ख़ुलासा कर आरोपियों की गिरफ़्तारी की माँग की गई । ग्रामीणों ने पुलिस थाना के बाहर विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया गया सर्व समाज जालोर एवं सिरोही मामले की निष्पक्ष जाँच कर मामले में तकनीकी उपकरणों एवं फॉरेंसिक विशेषज्ञ का उपयोग लेने के साथ ही मुख्यालय से विशेष टीमों को भेजकर जाँच करवाने के साथ रेंज स्तर के अधिकारियों द्वारा मामले की मॉनिटरिंग करने की भी माँग की गई।

इधर ग्रामीणों के प्रदर्शन को लेकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामेश्वरलाल मेघवाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौक़े पर पहुँचा व ग्रामीणों से समझाइश कर और धरना प्रदर्शन नहीं करने के लिए समझाइश की गई वही मामले में जल्द से जल्द ख़ुलासा कर आरोपियों की गिरफ़्तारी करने का पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणोंवार्तादस दिन के अंदर मामले में उच्च स्तरीय जाँच कर ख़ुलासा करने का आश्वासन देने के बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया इस दौरान सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
