जालौर.जोधपुर रेंज के आईजी विकासकुमार के निर्देश पर चल रहे ऑपरेशन धरकरभर के तहत सांचौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जालौर पुलिस अधीक्षक जालोर ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन और एएसपी आवडदान रतनु व आईपीएस काम्बले शरण गोपीनाथ के सुपरविजन में थाना अधिकारी देवेन्द्रसिंह कच्छवाह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने डरा-धमका कर बंधक बनाकर लूट करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार दिनांक 14 मई 2025 को सांकड गांव में प्रभाराम चौधरी नामक वृद्ध को बहाने से बुलाकर बंधक बनाया गया। उसके साथ मारपीट कर गले की सोने की चेन, फूल, अंगूठी और 12,000 रुपये नगद लूट लिए गए। इस वारदात को लादूराम माली निवासी जोधावास, विनोद विश्नोई निवासी सांकड, दिनेश विश्नोई और एक महिला द्वारा अंजाम दिया गया। घटना के बाद आरोपित फरार हो गए थे।

थाना सांचौर में दर्ज मुकदमा संख्या 230/2025 में बीएनएस की धाराओं 115(2), 127(2), 304(2), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। लगातार तलाश के बाद पुलिस ने लादूराम व विनोद को मंडार (सिरोही) से दस्तयाब कर पूछताछ की। पूछताछ में अपराध सिद्ध होने पर उन्हें गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल एवं घटना में प्रयुक्त बेलेनो कार बरामद की गई।

पुलिस का कहना है कि जल्द ही अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को इस कार्यवाही के लिए सराहना दी है।